Parineeti Chopra On Ranveer Singh : बेशर्म हैं वो इतने ज्यादा बेशर्म हैं कि वो सबके सामने पब्लिकली भी अपनी पैंट उतार सकते हैं.

255
Parineeti Chopra On Ranveer Singh

Parineeti Chopra On Ranveer Singh : बेशर्म हैं वो इतने ज्यादा बेशर्म हैं कि वो सबके सामने पब्लिकली भी अपनी पैंट उतार सकते हैं.

Parineeti Chopra On Ranveer Singh: परिणीति का एक पुराना इंटरव्यू फिर से चर्चा में है जिसमें उन्होंने बताया कि रणवीर के साथ काम करते समय वह कितनी बेशर्म हो सकती हैं.उन्होंने कहा कि मुझे हर चीज की आदत है. आप लोग तो वही जानते हैं जो खबरों में आता है, लेकिन कार्रवाई तो हम सब अपने सामने देखते हैं.परिणीति चोपड़ा और रणवीर सिंह को आपने कई फिल्मों में साथ देखा होगा. परिणीति चोपड़ा ने अपने करियर का डेब्यू रणवीर सिंह के साथ किया था. Ladies vs Ricky Bahl में परी का डेब्यू था और इसमें रणवीर सिंह मेन लीड एक्टर थे.

इसके अलावा दोनों Kill dil में भी साथ दिखाई दिए. वहीं रणवीर की डेब्यू फिल्म Band Baaja Baaraat में परिणीति चोपड़ा उस वक्त फिल्म की प्रोडक्शन टीम का हिस्सा थीं. एक्ट्रेस ने रणवीर संग काम करने का अनुभव साझा किया है.

रणवीर सिंह पापा बन गए ?, परिणीति चोपड़ा से यूजर ने पूछा- एक्ट्रेस ने Ranveer Singh को टैग कर मांग लिया जवाब - Prabhat Khabar

परिणीति चोपड़ा ने अभी हाल ही में बताया कि रणवीर बेशर्म हैं वो इतने ज्यादा बेशर्म हैं कि वो सबके सामने पब्लिकली भी अपनी पैंट उतार सकते हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मैंने रणवीर के साथ काम किया है और मैं उनको जानती हूं वो कुछ भी कर सकते हैं वो बिना पैंट के आपके पास आ सकते हैं. बगल में बैठ सकते हैं और उस वक्त आप उनसे कहोगे कि प्लीज कुछ पहन लो. ऐसा हर दूसरे होता है.

मेकअप करा रही थीं परिणीति चोपड़ा, तब रणवीर सिंह का ऐसा हाल देख उड़े उनके होश, 38 साल के हीरो बताया 'shameless' – News18 हिंदी

रणवीर सिंह के बारे में ये क्या बोल गईं परिणीति

अमर सिंह चमकीला फेम एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं लगभग हर किसी की वैनिटी वैन में जा सकती हूं, और उनको हैलो कह सकती हूं लेकिन रणवीर की वैनिटी में बिना उनकी परमिशन के नहीं जा सकती क्योंकि ऐसा नहीं है कि वो वहां सो रहे होंगे या फिर वॉशरूम में होंगे लेकिन वो अपने वैनिटी वैन में किसी भी हालत में हो सकते हैं. बिना कपड़ो के भी वो आपको मिल सकते हैं. ऐसा कई बार हुआ है इसलिए उनसे बिना पूछे आप अंदर नहीं जा सकते हैं.

Kiara Advani Cannes look: डिनर पार्टी में ‘बार्बी गर्ल’ बनकर पहुंची 

अगर आप रणवीर को इस हालत में देखते हुए उनकी वैनिटी वैन में चली जाएंगी तो उनको कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन आप ही उनको बिना कपड़ो के देखेंगे तो सब कुछ थोड़ा अजीब होगा. ये सब बैंड बाजा बारात से चल रहा है. मैं कई बार शूटिंग के लिए मेकअप ले रही होती थी और मैं जैसे ही पीछे घूमी वो अपनी पैंट उतार के बैठे हैं.

Poonam Pandey Video: पूनम पांडे फिर चर्चा में ,लीक हुए बाथरूम वीडियो की बताई सच्चाई 

 

Why did Parineeti call Ranveer Singh shameless?