आसमान में जब दो विमान टकराए हजारों फीट से गिरे यात्री, जानें कैसे बची जान

685

टक्कर वाले हादसे सिर्फ सड़कों पर ही नहीं होते, आसमान भी इस लिहाज से सुरक्षित नहीं है। क्योंकि, अमेरिका में हुए एक हादसे से ये साबित भी हो गया।
सोशल मीडिया पर दो विमानों के टकराने का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है। इसे देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो सकते हैं। वायरल हो रहे क्लिप में देखा जा सकता है कि बीच हवा में दो विमान आपस में टकरा जाते हैं। उसके बाद जो होता है, उसे देखना कमजोर दिल वालों के बस की बात नहीं।

WhatsApp Image 2021 09 24 at 6.42.21 PM

आसमान में टकराते हुए दो विमानों का 34 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे दो स्काईडाइविंग विमान आसमान में टकरा जाते हैं। इस भिड़ंत के बाद दोनों विमानों के परखच्चे उड़ गए थे। दोनों विमानों में टकराने के बाद आग लग गई थी। इस बीच विमान में सवार स्काईडाइवर्स किसी तरह हवा में कूदकर अपनी जान बचाते हैं, उनमें से एक के कैमरे में यह हादसा रिकॉर्ड हो गया।
यह घटना अमेरिका स्थित विस्कॉन्सिन के लेक सुपीरियर के पास की है, जब आसमान में दो स्काईडाइविंग विमान हवा में उड़ान भर रहे थे। हालांकि, ये घटना 8 साल पुरानी है लेकिन इसका वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे में चमत्कारी रूप से 9 यात्रियों और दो पायलटों की जान बच गई थी और उन्हें कोई गंभीर चोट भी नहीं आई। आसमान में दो विमानों के टकराने की घटनाएं बहुत कम हुई है।