10 हजार रूपये का इनामी फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में, शहर में निकाला जूलुस, NSA लगाई

655

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

10 हजार रूपये का फरार आरोपी को पुलिस ने रासुका के तहत लिया हिरासत में, शहर में निकाला जूलुस, पुलिस पर पथराव और हमला कर साथियों की मदद से भागा था आरोपी अफजल

खरगोन: खरगोन में आज कोतवाली पुलिस ने 10 हजार रुपये के फरार इनामी आरोपी अफजल को गिरफ्तार कर शहर में जूलुस निकाला। बिच्छू गैंग का सरगना अफजल को रासुका के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।

आरोपी अफजल के विरुद्ध करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अपराध दर्ज थे। आरोपी ने बिच्छू गैंग बना रखी थी। गैंग के माध्यम से घटना को अन्जाम देता था। वर्ष 2018 से फरार चल रही आरोपी अफजल को पुलिस ने मार्च माह में पकड़ा भी था लेकिन आरोपी को उसके साथी छुडाकर ले भागे थे। एसपी ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।

 

कड़ी मशक्कत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी अफजल को रासुका के तहत हिरासत में लिया। न्यायालय में पेश करने के दौरान पुलिस ने शहर जुलूस निकालकर पेश किया।

 

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया कि कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2018 से फरार चल रहे 10 हज़ार के इनामी आरोपी को रासुका के तहत पकड़ा है जिस पर करीब 15 से अधिक मामले दर्ज थे। आरोपी को ग्वालियर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जायेगा।