थाने के बाहर 20 घण्टे से भजन कीर्तन कर रहे हिन्दू संगठन के लोग

धर्मांतरण के आरोपी की शिकायत पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ प्रकरण

572

विरोध में हिन्दू संगठन ने घेरा थाना

झाबुआ से कमलेश नाहर के साथ उमेश चौहान की रिपोर्ट

झाबुआ जिले के कल्याणपुरा थाना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कीर्तन करते हुए धरने पर बैठे हैं। कार्यकर्ता थाने के बाहर कीर्तन करते हुए कल्याणपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। दरअसल झेर गांव में 25 मार्च को जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया था । झेर गांव के ही रहने वाले रमेश की लिखित शिकायत पर पुलिस ने 5 लोगों पर जबरन धर्मांतरण करने को लेकर मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा था।

अब खबर है कि इसी मामले में हिंदू संगठन के लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसी बात का विरोध कार्यकर्ता कर रहे हैं। कार्यकर्ता कल्याणपुरा थाने के बाहर कीर्तन करते हुए धरने पर बैठे हैं। एफआईआर निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। कल्याणपुरा थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि धर्मांतरण वाले मामले जिन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी, उस दिन रात को झेर के गांव वालों ने आकर मारपीट का आरोप लगाते हुए 4 नामजद और 30 अन्य पर एफआईआर दर्ज करवाई है । कुछ लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि ये शुरूआती जानकारी है, एफआईआर की कॉपी सामने आने के बाद ही पता लगेगा की आखिर पूरा मामला है क्या

विहिप नेता नेता उतरे मैदान में

विहिप नेता नेता आज़ाद प्रेमसिंह भी कल्याणपुरा थाने पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे हैं। थाना प्रभारी से एफआईआर की कॉपी की मांग की जा रही है लेकिन उन्हें नहीं दी गई है। दूसरी ओर भले ही एफआईआर दर्ज करने की बात कही जा रही है लेकिन पुलिस के सीसीटीएनएस पोर्टल पर कार्यकर्ताओं पर दर्ज एफआईआर दिखाई नहीं दे
रही है ।

वही थाना प्रभारी कौशल्या चौहान का कहना है कि हमने नियम अनुसार ही कार्यवाही की है।