सुराज कॉलोनी में गरीब वर्ग के लोगों को मिलेगा लाभ …विधायक दिलीप मकवाना

मामला 100 करोड रुपए लागत की भूमि राजस्व अमले द्वारा अतिक्रमण से मुक्त कराने का

808

सुराज कॉलोनी में गरीब वर्ग के लोगों को मिलेगा लाभ …विधायक दिलीप मकवाना

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा को लेकर रतलाम के पास बंजली-सेजावता बायपास पर स्थित सुराज कॉलोनी के लिए चिन्हित भूमि देखने के लिए विधायक दिलीप मकवाना मौके पर पहुंचे।जहां विधायक मकवाना ने मौके पर उपस्थित कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

विधायक मकवाना ने बंजली-सेजावता बायपास के फोरलेन निर्माण के दौरान सड़क के दोनों और लगभग 20 से 25 फीट की सर्विस लेन बनाए जाने की बात कलेक्टर सूर्यवंशी से कहीं।यदि सर्विस रोड बनता हे तो मार्ग पर हादसों की संभावना कम होगी।दरअसल आगे जाकर उक्त मार्ग एटलेन एक्सप्रेस वे से लिंक होने से मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ेगा,इसी कारण से सर्विस लेन बहुत ही आवश्यक हैं।

WhatsApp Image 2022 12 03 at 5.39.35 PM

कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा विधायक मकवाना को लगभग 100 करोड रुपए लागत से तैयार होने वाले के हाउसिंग प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के परिपालन में जिले के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए करीब साढे तीन सौ आवासों का निर्माण होगा।गरीब वर्ग के लिए तैयार हो रही कॉलोनी को लेकर विधायक मकवाना द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के पालन में जिले के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए लगभग 100 करोड रुपए लागत की भूमि राजस्व अमले द्वारा अतिक्रमण से मुक्त कराई गई थी।इसी भूमि पर हाउसिंग प्रोजेक्ट की तैयारी की जा रही हैं।क्रियान्वयन एजेंसी हाउसिंग बोर्ड द्वारा आवास निर्माण का विस्तृत प्लान तैयार किया जा रहा हैं।जहां करीब साढे तीन सौ आवासों का निर्माण होगा जो गरीब,कमजोर वर्गों को उपलब्ध कराए जाएंगे।प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जा रही हैं जो स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित की जाएगी।विभाग ने भूमि आवंटन की मांग कर दी हैं।
आपको यह भी बता दें कि रतलाम संभवतः प्रदेश का पहला जिला होगा,जहां सुराज कालोनी निर्माण के लिए सर्वप्रथम पहल कर दी गई हैं।
देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं विधायक दिलीप मकवाना।