Petrol Diesel Price: अब MP सरकार ने भी कीमत घटाई

707
Petrol-Diesel Price

Petrol Diesel Price: अब MP सरकार ने भी कीमत घटाई

Bhopal : केंद्र सरकार के बाद अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में राहत दी। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मध्य प्रदेश में भी डीजल पेट्रोल के दाम और कम करने के लिए रेट घटाने का हमने फैसला किया, जो आज दीवाली के दिन से ही लागू होगा!’

केंद्र की नरेंद्र सरकार ने रात 12 बजे से पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल के दाम पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाने का फैसला किया। इससे जनता को राहत मिली। सरकार के इस फैसले के बाद MP में पेट्रोल 6.50 रुपए और डीजल 12.50 रुपए सस्ता हो गया। इससे पहले एक माह में 12 बार पेट्रोल के दाम बढ़े, जिससे जनता का बजट बुरी तरह से प्रभावित हुआ।

बुधवार को भोपाल में पेट्रोल की कीमत 118.81 रुपए प्रति लीटर थी, जो आज घटकर 112.56 रुपए प्रति लीटर हो गई। वहीं डीजल की कीमत बुधवार को 107.73 रुपए प्रति लीटर थी, जो आज कम होकर 95.41 रुपए हो गई।

डीजल पर उत्पाद शुल्क की तुलना में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क दोगुना कम किया गया। इसका फायदा रबी सीजन में देश के किसानों को मिलेगा। इसके साथ ही सरकार ने राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की अपील की थी। इसके बाद MP सरकार ने भी पेट्रोल के दाम घटाने का फैसला लिया। केंद्र सरकार ने देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया! पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर की राहत दी गई है।