Petrol Pump Sealed: फायर सेफ्टी के उपाय नहीं करने पर जांच दल ने पचौरी पेट्रोल पंप को किया सील

185

Petrol Pump Sealed: फायर सेफ्टी के उपाय नहीं करने पर जांच दल ने पचौरी पेट्रोल पंप को किया सील

 

जबलपुर – जिला प्रशासन द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नियमों को पालन कराने गठित किये गये दलों में से एसडीएम आधारताल शिवाली सिंह के नेतृत्व वाली जाँच टीम ने मंगलवार की देर शाम कृषि उपज मंडी के सामने स्थित पेट्रोल पंप पचौरी ऑटोमोबाइल का भी निरीक्षण किया । जांच दल द्वारा फायर सेफ्टी के उपायों का पालन नहीं करने पर इस पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है ।

SDM आधारताल शिवाली सिंह ने बताया कि पचौरी ऑटोमोबाइल का नगर निगम अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने भी 24 अप्रैल को निरीक्षण किया था तथा अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्थायें नहीं पाये जाने पर पेट्रोल पंप संचालक को सात दिन के भीतर फायर सेफ्टी आडिट करवाकर फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट प्राप्त करने नगर निगम को आवेदन प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया था । । इसके बावजूद इस पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाये गये ।

पचौरी पेट्रोल पंप की जांच करने वाले दल में नगर निगम अग्नि शमन अधिकारी, राजस्व, पुलिस, खाद्य विभाग एवं नापतौल विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे ।