PM Modi & Rahul Gandhi in Rajasthan: मोदी ने कहा जनता ने भाजपा की जीत की इबारत लिख दी है,राहुल गांधी ने किया पलटवार

257

PM Modi & Rahul Gandhi in Rajasthan: मोदी ने कहा जनता ने भाजपा की जीत की इबारत लिख दी है,राहुल गांधी ने किया पलटवार

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

देश के सबसे बड़े भौगोलिक प्रदेश राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों गंगानगर-हनुमानगढ़ , बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर , जयपुर ग्रामीण,अलवर,भरतपुर, दौसा, नागौर और करौली-धौलपुर में 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता राजस्थान के रण में कूद पड़े है और उनके तूफानी दौरों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार राजस्थान के लोकपर्व गणगौर और ईद के त्यौहार पर राजस्थान के दौरे कर विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने पूर्वी राजस्थान के करौली में भाजपा की करौली-धौलपुर में लोकसभा प्रत्याशी इंदू देवी जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। वहीं राहुल गांधी ने अनूपगढ़ (बीकानेर) और फालना (जोधपुर) में पार्टी प्रत्याक्षियों गोविंद राम मेघवाल और करण सिंह उचियारड़ा के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया ।

प्रधानमंत्री मोदी ने करौली में कांग्रेस पर जोरदार हमला किया और कहा कि राजस्थान की जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत की इबारत लिख दी है। चार जून को क्या होगा वो आज स्पष्ट दिख रहा है। उन्होंने राजस्थान की जनता से वादा किया कि मोदी की गारंटी है कि हम हर घर पानी पहुंचाएंगे। मोदी ने कहा कि मैं राजस्थान से सटे गुजरात का हूं और पानी के संकट को भलीभांति समझता हूं। मोदी ने कहा कि जो काम आज हम कर रहे वो काम पूर्ववर्ती सरकार को करने चाहिए थे। जिस पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को कांग्रेस ने हमेशा लटकाए रखा उस समस्या को भजनलाल सरकार ने आते ही निपटा दिया। आने वाले समय में राजस्थान के हर घर में पानी पहुंचेगा।

हमेशा की तरह अपने भाषण की शुरुआत राम राम सा के संबोधन से करते हुए उन्होंने कहा कि करौली भक्ति और शक्ति की धरती है। करौली उस ब्रज का क्षेत्र है जहां रज को सिर पर धारण करते हैं। यहां का पत्थर अयोध्या राम मंदिर में लगा है । मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार कर पाप किया है । कांग्रेस ने गरीबों, आदिवासियों को अवसर नहीं दिया। जो कांग्रेस ने कभी नहीं किया वो भाजपा ने 10 साल में किया है। हमारी सरकार तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने के लिए काम कर रही है। हमने राजस्थान में पशुओं के लिए मुफ्त टीका अभियान चलाया है। यहां का मोटा अनाज मिलेट्स आज पूरे विश्व में श्री अन्न के नाम से जाना जाता है।

मोदी ने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी को चाहे कितनी भी धमकियां मिल जाए लेकिन भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है। कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण का गंदा खेल खेला. कांग्रेस के पापों की लिस्ट बहुत लंबी है।कांग्रेस ने मंदिरों को गिराकर जमीनों पर कब्जा किया। मोदी ने कहा कि देश सर्जिकल स्ट्राइक करता है, तो वो सबूत मांगते है तथा विदेश की धरती पर कश्मीर का राग अलापते हैं। मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के पीछे कांग्रेस खड़ी है। कश्मीर की धरती पर राजस्थान के सपूतों ने बलिदान दिए है। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव, कौन सांसद बनेगा या कौन नहीं बन सकता है, इसके लिए नहीं है। यह चुनाव विकसित भारत को नई ऊर्जा देने का चुनाव है।

मोदी बोले कांग्रेस दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन मोदी ने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकालने का काम किया है। सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि, 2014 के बाद मोदी जी ने अनेक ऐतिहासिक कार्य किए। विशेष कर कोरोना महामारी में हर घर-घर तक तथा विदेशों में कई देशों तक वैक्सीन पहुंचा कर मानव जाति की जान बचाई।

उधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अनूपगढ़ में बीकानेर के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा और फलौदी में जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारडा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया । वे यहां कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक को साधने का प्रयास करते दिखे। साथ ही उन्होंने मोदी और भाजपा पर जबरदस्त पलटवार भी किया।
राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने वाला और गरीबों, पिछड़ो, आदिवासियों और किसानों के हक़ का चुनाव है। देश में बेरोज़गारी और महंगाई बड़ा मुद्दा है लेकिन इन पर कोई बात नहीं हो रही है । राहुल ने जनता से देश में 30 लाख सरकारी नौकरियां का वादा करते हुए कहा कि पिछले दस साल मोदी जी ने आपको अलग-अलग वादे किए। 15 लाख रुपए हर बैंक अकाउंट में डालने का वादा किया,लेकिन डाले नहीं बल्कि निकाल लिए। भाजपा सरकार ने नोटबंदी की, गलत ढंग से जीएसटी लागू की। मोदी जी ने सिर्फ हिन्दुस्तान के सबसे अमीर अरबपतियों के लिए काम किया,मगर किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों और युवाओं के लिए कुछ नहीं किया। हमने लोगों को रोज़गार का अधिकार मनरेगा दिया। अब हम हिंदुस्तान के हर युवा को अप्रेंटिशिप मुहैया कराएंगे तथा उनको एक लाख रूपए सालाना देंगे ।

राहुल ने कहा कि मोदी ने किसानों, विध्यार्थी,मजदूर का एक रुपया माफ नहीं किया लेकिन हिन्दुस्तान के 22 सबसे अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ कर दिया जितना 24 साल में मनरेगा में ख़र्च होता है। हालत ये है कि आज हिन्दुस्तान के 22 सबसे अमीर लोगों के पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ लोगों के पास है। अगर हमारी सरकार बनी तो जितना पैसा केन्द्र ने अरबपतियों को दिया है हम उतना पैसा गरीब, पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को वापस देंगे तथा हर गरीब परिवार की एक महिला के बैंक अकाउंट में सालाना एक लाख रुपए डालेंगे। सत्ता में आने पर हमारा पहला काम जाति जनगणना, आर्थिक सर्वे और हिन्दुस्तान में धन का सर्वे रहेगा कि कितने लोगो के हाथ में पैसा है और कितना आम लोगों के पास है। जाति जनगणना से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

गांधी ने कहा कि सेना अग्निवीर योजना के खिलाफ थी।अब जैसे ही हमारी सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना रद्द कर देंगे और देश के लिए लड़ने वाले सैनिकों का गौरव लौटाएंगे। हम किसानों का कर्जा भी माफ करेंगे तथा उनके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून लागू करेंगे।

राहुल ने कहा कि चुनावी बॉन्ड एक बड़ा घोटाला है। जिसने चंदा दिया उसको टेंडर मिल गए। ईडी और सीबीआई में पहले जिस पर केस दर्ज होता है। फिर चंदा देने पर वो केस हट जाते हैं। दोनों सभाओं में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे।

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को चुनाव संपन्न ही जायेगे। पहले चरण के लिए 17 अप्रैल को चुनाव प्रचार पर विराम लग जाएगा। ऐसे में अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में विभिन्न दलों के राजनेताओं का जमावड़ा रहेगा और चुनाव प्रचार की आंधी अपने चरम पर पहुंचेगी। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को फिर से राजस्थान का दौरा कर त्रिकोणीय संघर्ष में फंसी बाड़मेर लोकसभा सीट में केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे । साथ ही प्रतिष्ठा पूर्ण सीट मीणा बाहुल्य दौसा में रोड शो करेंगे। उधर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे,सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी आदि नेताओं के यात्रा कार्यक्रम भी बन रहे है। ऐसी स्थिति में यह देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान में मतदाताओं का रूझान इस बार भी पिछली दो बार की तरह भाजपा की ओर ही रहेगा अथवा कांग्रेस और इंडिया गठबंधन प्रदेश में अपनी विजय का खाता खोल पाएंगे?