Poisoned Dawood Ibrahim : दाऊद को जहर दिया, पाकिस्तान में इंटरनेट मीडिया बंद!  

कई सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म भी बंद, सरकार की तरफ से कोई खुलासा नहीं!

1689

Poisoned Dawood Ibrahim : दाऊद को जहर दिया, पाकिस्तान में इंटरनेट मीडिया बंद!  

Islamabad : भारत के मोस्टवांटेड अपराधी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर है। इसके बाद उसे कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है। जिस अस्पताल में दाऊद को भर्ती कराया गया वहां से अन्य सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया।

पाकिस्तान में राजनीतिक सरगर्मियां तेजी से बदल रही है। फरवरी 2024 में यहां चुनाव होने हैं। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इसका एलान भी कर दिया है। वहीं इसी बीच पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट ठप होने की खबर आ रही हैं। दावा किया गया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को किसी ने जहर दे दिया, इसलिए खबर को रोकने के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया को रोक दिया गया।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, रविवार रात आठ बजे के बाद से लाहौर, कराची और इस्लामाबाद समेत कई शहरों में कई सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को एक्सेस करने में दिक्कत हुई। इसके अलावा कई जगहों इंटरनेट ना चलने की भी शिकायत की गई। हालांकि इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। हालांकि इसे लेकर सरकार या दूरसंचार विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई।

दाऊद को जहर दिए जाने की खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, सोशल मीडिया पर उसे जहर दिए जाने की बातें की जा रही हैं। इसी बीच पाकिस्तान के कई हिस्सों में इंटरनेट बंद होने की खबरें आने लगीं। इसे कुछ लोगों ने दाऊद वाली खबर से भी जोड़कर देखा। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने यह कदम इमरान खान की होने वाली वर्चुअल रैली को लेकर उठाया था।

 

रविवार रात होना थी इमरान की रैली

रविवार रात को पूरा प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की एक रैली होने वाली थी। यह रैली वर्चुअल होनी थी। सरकार को आशंका थी कि इससे देश में कई जगह माहौल बिगड़ सकता है। इसलिए इमरान खान की रैली से ठीक पहले इंटरनेट बंद कर दिया गया, जिससे लोग इस रैली से जुड़ ही नहीं पायें। हालांकि कई जगहों पर नेट स्लो किया गया, जिससे इस रैली को स्ट्रीम करने में काफी दिक्कत हुई।