MP-Raj सीमा पर पुलिस ने डोडा चूरा भरी कार पकड़ी,आरोपी मौके से भाग निकले

707

MP-Raj सीमा पर पुलिस ने डोडा चूरा भरी कार पकड़ी,आरोपी मौके से भाग निकले

Ratlam : SP राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा तस्करों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी।जहां पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश गडरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर ग्राम अमरपुरकला स्थित चेक पोस्ट पर पुलिस ने नाकाबंदी की तो मंगलवार को पुलिस को एक सफेद कलर की कार ग्राम बरखेडा की और से आती दिखाई दी जिसे रोकने पर चालक कार को वापस पलटाकर भगा ले गया।

पुलिस ने चालक को रोकने का प्रयास किया जो नहीं रुका और कार भगाकर ले गया।जिसका पीछा करते हुए आगे जाकर देखा तो कार सड़क के किनारे पर लगे किमी के पत्थर से टकराकर पढ़ी हुई दिखाई दी और कार के अगले भाग के बाई तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई थी वहीं कार में कोई चालक नही था।जो कार छोडकर पास के खेतों में खडी फसल का फायदा उठाकर भाग निकले थे।कार हुंडई कम्पनी की आई-20 सफेद कार थी।जिसके अन्दर 4 काले बोरे भरे हुए रखे थे जिनमें डोडा चुरा भरा हुआ था।

पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से डोडा चुरा कुल वजनी 52 किलो ग्राम जिसकी अनुमानित कीमत 78 हजार रुपए व कार क्रमांक GJ03-JC-5954 को जप्त किया गया और थाना रावटी पर अपराध क्रमांक 443/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में कार क्रमांक GJ-03-JC-5954 के अज्ञात चालक तथा अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत की तलाश जारी हैं।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी रावटी प्रकाश गाडरिया,उपनिरीक्षक रामसिंह खपेड़,कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक धनीराम पाल,प्रधान आरक्षक आतिश कुमार धानक,जगदीश डाबे,महेश मेड़ा एवं थाना रावटी टीम का सराहनीय सहयोग रहा।