Police Officer’s Removed on EC’s Instructions : अनूपपुर के 2 पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग ने हटाया!

ASP शिवकुमार सिंह और SDOP सोनाली गुप्ता PHQ भोपाल अटैच

376

Police Officer’s Removed on EC’s Instructions : अनूपपुर के 2 पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग ने हटाया!

Bhopal : लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने अनूपपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह और एसडीओपी (पुष्पराजगढ़) सोनाली गुप्ता को हटा दिया गया। लोकसभा चुनाव में अधिकारियों को हटाने का प्रदेश का यह पहला मामला है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया शिवकुमार सिंह को लेकर शिकायत थी कि उनका गृह जिला उमरिया है। उमरिया और अनूपपुर एक ही संसदीय क्षेत्र शहडोल में आते हैं। उनके परिवार के लोग भी राजनीति में हैं। इस आधार पर आयोग ने शिव कुमार सिंह को हटा दिया।

WhatsApp Image 2024 04 05 at 9.48.06 PM 1

 

जबकि, एसडीओपी सोनाली गुप्ता को पुष्पराजगढ़ में पदस्थ हुए तीन साल से अधिक हो गए थे। इस वजह से चुनाव आयोग ने उन्हें भी वहां से हटाया। चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि चुनाव कार्य में लगा ऐसा कोई भी अधिकारी एक ही स्थान पर तीन साल से ज्यादा पदस्थ नहीं रह सकता।

सोशल मीडिया पर कल रात से चल रही यह खबर, जिसे बाद में फर्जी बताया जा रहा था, सही निकली।
गौरतलब है कि शहडोल संसदीय सीट से बीजेपी ने सांसद हिमाद्री सिंह को टिकट दिया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के फुंदेलाल सिंह मार्को से होगा।

WhatsApp Image 2024 04 05 at 9.48.06 PM

शहडोल में पहले ही चरण में वोटिंग
पहले चरण यानी 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट में चुनाव होंगे. दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में चुनाव होंगे। तीसरे चरण यानी 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा और भोपाल में चुनाव होंगे। चौथे चरण यानी 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा और इंदौर में चुनाव होंगे।