110 गुंडो को पुलिस ने थाने पर कराई परेड,दी अपराध नहीं करने की हिदायत

961

110 गुंडो को पुलिस ने थाने पर कराई परेड,दी अपराध नहीं करने की हिदायत

Ratlam : SP राहुल कुमार लोढा ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को थाने के गुंडा रजिस्टर में अंकित व्यक्तियों की गुंडा परेड करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।संदर्भ में एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में शहर अनुभाग के चारों थानों पर गुंडा रजिस्टर में दर्ज 110 गुंडों को थाने पर बुलाकर गुंडा परेड कराई गई।

IMG 20231019 WA0101

इस दौरान सीएसपी अभिनव बारंगे ने सभी थानों पर पहुंचकर लिस्टेड गुंडों,हिस्ट्रीशीटरों से पुछताछ कर उनको चेतावनी दी गई की आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान शांति भंग करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा सभी 110 हिस्ट्रीशीटर,गुंडों,बदमाशों को किसी भी अवैधानिक गतिविधियों का हिस्सा नहीं बनने की हिदायत दी गई।शहर में संदिग्ध गतिविधियों में सक्रिय गुंडों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीं तथा अन्य वैधानिक कार्यवाहीं की जाएगी।

 

इस दौरान थाना प्रभारी स्टेशन रोड भुवानी राम वर्मा,थाना प्रभारी डीडी नगर सुरेंद्र गडरिया,थाना प्रभारी आई ए निरीक्षक राजेंद्र वर्मा,थाना प्रभारी माणकचौक निरीक्षक प्रिती कटारे अपने अपने थाना स्टाफ के साथ उपस्थित रहें।