Lok Sabha Elections 2024:पोस्टल बैलट की गिनती होगी पहले, ECI हुआ तैयार

313

Lok Sabha Elections 2024:पोस्टल बैलट की गिनती होगी पहले, ECI हुआ तैयार

 I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने रविवार (02 जून) को पोस्टल बैलेट की गिनती को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी. इन लोगों की मांग थी कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जाए.

इस मामले पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि चुनाव आयोग पोस्टल बैलट की गिनती के लिए तैयार हो गया है. उन्होंने बताया कि रविवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर इस मुद्दे को उसके सामने रखा गया था.

उन्होंने कहा कि जैसा कि मुझे बताया गया है, मुझे कल भारत के चुनाव आयोग गए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से बोलने में खुशी और गर्व महसूस हो रहा है. हम ईसीआई के भी आभारी हैं कि उन्होंने रविवार को हमें समय दिया और धैर्यपूर्वक हमारी बात सुनी.

‘लोकतंत्र के ज्वलंत मुद्दे’

सबसे ज़्यादा खुशी की बात यह है कि लोकतंत्र के एक बहुत ही ज्वलंत मुद्दे, यानी – सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती पर ईसीआई ने मतगणना से एक या दो दिन पहले विनम्रतापूर्वक और तुरंत सहमति दे दी है और इसे कल लागू किया जाएगा. यह लोकतंत्र की भावना को गैर-विरोधात्मक तरीके से बढ़ावा देने का सहभागी तरीका है, जो लंबे समय में सबसे अच्छा काम करता है.

चुनाव आयोग के सामने विपक्षी नेताओं ने की थी ये डिमांड

मीडिया से बातचीत में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया था कि पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो और ईवीएम के नतीजे घोषित करने से पहले पोस्टल बैलेट के नतीजे घोषित किए जाएं.

इसके अलावा सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से कहा कि उसके अपने दिशानिर्देशों का पालन किया जाए, जिसमें ये भी शामिल है कि ईवीएम की कंट्रोल यूनिट को सीसीटीवी के निगरानी वाले गैलरी से ले जाया जाए और कंट्रोल यूनिट के मौजूदा डेट एंड टाइम को वेरिफाई किया जाए.