Pradeep Mishra in Trouble Again : अब ताप्ती के भक्त पं प्रदीप मिश्रा पर भड़के, गलत बयानी से नाराजी!

संत समाज ने कहा मां ताप्ती पर दिए बयान को लेकर माफी मांगो!

706

Pradeep Mishra in Trouble Again : अब ताप्ती के भक्त पं प्रदीप मिश्रा पर भड़के, गलत बयानी से नाराजी!

Betul : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बार-बार अपने अधूरे ज्ञान को लेकर मुसीबत में फंस रहे हैं। पहले राधा रानी और तुलसीदास के बारे में अनर्गल बात करके माफी मांग चुके हैं, इस बार ताप्ती को लेकर पहले दिए उनके गलत बयान से संत समाज नाराज हुआ। पुलिस और प्रशासन को भी ज्ञापन दिया गया है।

माँ ताप्ती पर कही गई तथ्यहीन बातें उनके लिए नई मुश्किल बन सकती हैं। क्योंकि, ताप्ती भक्त और संत समाज ने पं प्रदीप मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। प्रशासन और पुलिस को दिए गए ज्ञापन में ताप्ती भक्तों ने प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उनसे मुलताई आकर ताप्ती मंदिर में माफी मांगने की अपील भी की है।

मुलताई के ताप्ती मंदिर के मुख्य पुजारी पं सौरभ जोशी ने कहा कि उन्हें प्रदीप मिश्रा की अनर्गल बातों से गहरा आघात लगा है। इससे यहां के संत समाज की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुईं। सौरभ जोशी ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा दो साल पहले बैतूल में शिवपुराण कथावाचन करने आए थे। उन्होंने ताप्ती को लेकर कहा था कि ताप्ती और उनकी बहन यमुना के बीच श्रीकृष्ण को लेकर विवाद हुआ था। क्योंकि, ताप्ती कृष्ण पर मोहित हो गई थीं और यमुना ने इसे लेकर ताप्ती को श्राप दिया था। वहीं ताप्ती जल में अस्थि विसर्जन को लेकर भी पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथित भ्रामक बातें कहीं थी। मुलताई के विद्वान संतों ने इन सभी तथ्यों का खंडन किया है। मां ताप्‍ती के भक्‍तों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर माफी की मांग की है।

IMG 20240703 WA0024

ताप्ती पुराण के जानकार और मुलताई के पंडित विश्वकसेन देशमुख ने कहा कि सन्त समाज और ताप्ती भक्तों ने पुलिस प्रशासन को पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ज्ञापन दिया है, जिसे लेकर अब जांच पड़ताल शुरू हो गई। मुलताई थाना के एसआई क्षत्रपाल धुर्वे ने कहा कि मां ताप्‍ती मंदिर के पुजारी और अन्‍य संत समाज ने पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा है। इसकी जांच होगी और वरिष्‍ठ अफसरों के मार्गदर्शन और निर्देशन पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि 11 जुलाई से 13 जुलाई तक मुलताई में ताप्ती जन्मोत्सव का आयोजन होना है और इससे पहले पंडित प्रदीप मिश्रा के वायरल विडियो से हड़कम्प मच गया। अब तक प्रदीप मिश्रा की तरफ से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।