Prajwal Revanna : दुष्कर्म के आरोपी प्रज्वल की मां 7 पीड़िताओं के अपहरण की आरोपी!

जांच कर रही SIT ने हाई कोर्ट में बताया कि भवानी ने पीड़िताओं को शिकायत करने से रोका

126

Prajwal Revanna : दुष्कर्म के आरोपी प्रज्वल की मां 7 पीड़िताओं के अपहरण की आरोपी!

 

New Delhi : यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी को लेकर भी कई संगीन खुलासे हुए। मामले में जांच कर रही कर्नाटक पुलिस की विशेष टीम एसआईटी ने हाई कोर्ट को बताया है कि रेवन्ना की मां ही यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के अपहरण की मास्टर माइंड है। एसआईटी के मुताबिक, भवानी ने 7 पीड़िताओं का अपहरण किया, ताकि उन्हें प्रज्वल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने से रोका जा सके।

कई महिलाओं से दुष्कर्म के आरोपी कर्नाटक के पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना (33) की मां भवानी को पुलिस ने 7 जून को गिरफ्तार किया था। भवानी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एसआईटी ने भवानी को पीड़िताओं के अपहरण का मुख्य आरोपी बताया। एसआईटी ने हाई कोर्ट से कहा कि प्रज्वल की मां भवानी रेवन्ना यौन उत्पीड़न की पीड़ित महिलाओं के अपहरण के मामले में मास्टरमाइंड थी। 14 जून को भवानी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट में बहस के दौरान एसआईटी की तरफ से यह खुलासा किया गया।

कर्नाटक हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। लेकिन, 7 जून को गिरफ्तारी के खिलाफ अंतरिम सुरक्षा को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया। साथ ही हाई कोर्ट ने भवानी को एसआईटी के सामने उपस्थित होकर जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है।

31 मई को विशेष सत्र अदालत ने प्रज्वल के खिलाफ मामले से जुड़ी यौन उत्पीड़न की पीड़िता के अपहरण में शामिल होने का प्रथम दृष्टया मामला पाते हुए भवानी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। विशेष लोक अभियोजक रवि वर्मा कुमार ने अदालत को बताया था कि जांच से पता चला है कि यह महिला ही मुख्य आरोपी है, जिसने पीड़िता को अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से रोकने के लिए अपहरण की साजिश रची थी।