राष्ट्रपति आज भोपाल आएंगी, 5 घंटे ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा !

उत्कर्ष और उन्मेष कार्यक्रम का करेंगी शुभारंभ

584

राष्ट्रपति आज भोपाल आएंगी, 5 घंटे ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा !

भोपाल। राष्ट्रपति आज उत्कर्ष और उन्मेष कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। इस कार्यक्रम में देश के 100 भाषाओं के 575 से लेखक भाग लेंगे। वहीं 13 अन्य देशों के लेखक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11:30 बजे रविंद्र भवन में कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल, CM शिवराज कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे रविंद्र भवन में आयोजित किया जाएगा. संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित उत्कर्ष और उन्मेष 3 अगस्त से 5 अगस्त तक चलेगा. इसमें कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 800 कलाकार भाग ले रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के चलते सुरक्षा का के विशेष इंतजाम किए गए हैं. रविन्द्र भवन के 3 किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को राजधानी प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान यातायात पुलिस ने आम लोगों को असुविधाओं से बचाने के लिए मार्ग परिवर्तन का प्लान जारी किया है। इसके तहत पुराने राजा भोज विमान तल से लेकर रवींद्र भवन तक कई मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। राष्ट्रपति के भोपाल आने पर शहर के कई रास्तों पर नो एंट्री रहेगी। तो 7 घंटे तक ट्रैफिक डायवर्ट भी रहेगा।तो चलिए बताते हैं कि राष्ट्रपति के आने पर राजधानी में कौनसे रूट डायवर्ट रहेंगे।

 ट्रैफिक डायवर्ट

ओल्ड एयरपोर्ट से रविन्द्र भवन तक यात्री बसें डायवर्ट रहेंगी

ये डायवर्ज़न सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक रहेगा

इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली बसों की एंट्री बैन रहेगी

हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर एंट्री बैन रहेगी

राजगढ़-ब्यावरा से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली बसें..

मुबारकपुर बायपास तिराहे से हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी

सभी मालवाहक, भारी, कमर्शियल और अनुमति प्राप्त वाहनों का..

रोशनपुरा चैराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट

VIP रोड, लालघाटी से गांधी पार्क तिराहे तक आना-जाना बैन रहेगा

आज ये रहेगा वैकल्पिक मार्ग

बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ , रातीबड़ , झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2024 की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा की तिथियां घोषित