मप्र.विद्युत कर्मचारी संघ के प्रांतीय चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष बने बीडी गौतम, महामंत्री डीएस चंद्रावत!

72 सदस्यीय कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित! प्रदेशभर के 52 जिलों से 127 पदाधिकारी, सदस्य रहें मौजूद!

477

मप्र.विद्युत कर्मचारी संघ के प्रांतीय चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष बने बीडी गौतम, महामंत्री डीएस चंद्रावत!

Ratlam : मप्र विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन (इंटक) की जनरल कोंसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेशभर के 52 जिलों से 127 पदाधिकारी जनरल कोंसिल सदस्य उपस्थित रहें। विशेष रूप से बीडी गौतम भोपाल, डीएस चंद्रावत मंदसौर, आरआर पाराशर सागर, रवि विक्रम सिंह गौर शिवपुरी, लोकेश पचौरी ग्वालियर, जीके. वार्ष्णेय मुरैना, बीएस वर्मा आष्टा, संजय सोनी, राजेश श्रीवास्तव भोपाल, मकसूद पठान देवास, योगेश डोंगरे खंडवा, अतिन्द्र मोहन वर्मा खरगोन, केके पुरोहित, महेश्वर, राजेंद्र सिंह चौहान धार, कमलेश श्रीवास्तव झाबुआ, जगदीश शर्मा उज्जैन, डीके सोलंकी उज्जैन तथा रतलाम से अरविंद सोनी, संजय कुमार वोहरा, महेश गोयल, प्रदीप लोढ़ा, आरएस सोनी नीमच, राजेंद्र चाष्टा, अरूण राठौर, आरसी भट्ट मंदसौर, सुरेश श्रीवास्तव मल्हारगढ़, जितेन्द्र राठौर जावरा, झाला जी आलोट आदि अनेक शहरों के पदाधिकारी मोजूद रहें।

IMG 20240616 WA0117

जनरल कोंसिल की बैठक में विशेष रूप से केएस. लालन और रमाकांत वोहरा ने मीटिंग को संबोधित किया। बैठक में सर्वानुमति से बीडी गौतम भोपाल को प्रांतीय अध्यक्ष, मकसूद पठान देवास को कार्यकारी अध्यक्ष, डीएस. चंद्रावत मंदसौर को प्रांतीय महामंत्री, उपाध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव झाबुआ, महेश गोयल रतलाम, गजेन्द्र गीते खरगोन, योगेश डोंगरे खंडवा, आरआर. पाराशर सागर, बीएस वर्मा आष्टा सहित 9 उपाध्यक्ष, प्रांतीय सचिव अरविंद सोनी रतलाम, जोनल सचिव इंदौर क्षेत्र राजेंद्र सिंह चौहान धार, जोनल सचिव ग्वालियर एसके. जायसवाल, रीजनल सेक्रेट्री देवास संजय सरमंडल, रीजनल सेक्रेट्री उज्जैन जगदीश शर्मा, रीजनल सेक्रेट्री रतलाम संजय कुमार वोहरा, रीजनल सेक्रेट्री नीमच जाहिद हुसैन, रीजनल सेक्रेट्री मंदसौर अरूण राठौर, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र चाष्टा सहित 72 सदस्यीय कार्यकारिणी निर्वाचित हुई।

IMG 20240616 WA0116
जानकारी देते हुए राजेंद्र चाष्टा ने बताया कि बैठक में निर्वाचन के अलावा कर्मचारियों की समस्याओं पर भी सारगर्भित चर्चा हुई जिसमें प्रमुख रूप से संविदा कर्मियों को बिना शर्त एक मुश्त नियमित करने, आउटसोर्स कर्मी की सेवा शर्तों को बेहतर और पारदर्शी बनाने, केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने, चतुर्थ उच्च वेतनमान लागू करने, कंपनी केडर के कर्मचारियों को बिजली बिल मे 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने की मांग राज्य सरकार और कंपनी प्रबंधन के समक्ष प्रभावी तरीके से उठाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में आयोजक वृत्त अध्यक्ष संजय कुमार वोहरा ने प्रदेशभर से रतलाम पंहुचे सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।

बैठक का संचालन प्रांतीय सचिव अरविन्द सोनी ने तथा आभार वृत्त सचिव महेश गोयल ने माना।