Punjab Congress में फूट, कैप्टन की राहुल और प्रियंका पर टिप्पणी, अमरिंदर सीधी लड़ाई के मूड में

1178

चंडीगढ़: चार दिन पहले पंजाब की राजनीति में जो भूचाल आया था, वो अभी थमा नहीं है। लम्बी उठापटक के बाद मुख्यमंत्री पद छोड़ने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह अब सीधी लड़ाई के मूड में दिखाई दे रहे हैं। वे अभी तक चुप थे, पर अब उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की धमकी दी। यह भी कहा कि सिद्दू मुख्यमंत्री न बने, इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। कैप्टन ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को राजनीति में अनुभवहीन बताते हुए कहा कि उनके सलाहकार उन्हें असलियत नहीं बता रहे।

कैप्टन ने राहुल और प्रियंका को अनुभवहीन बताते हुए कहा कि प्रियंका और राहुल मेरे बच्चों की तरह हैं। यह इस तरह खत्म नहीं होना चाहिए था, मैं आहत हूं। उन्होंने कहा कि वे दोनों बच्चे काफी अनुभवहीन हैं और उनके सलाहकार स्पष्ट रूप से उन्हें गुमराह कर रहे थे। अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे अपने राजनीतिक विकल्पों को खुला रखे हैं। भविष्य का कदम तय करने से पहले अपने मित्रों से चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप 40 साल की उम्र में बुजुर्ग हो सकते हैं और 80 साल की उम्र में युवा। कैप्टन ने स्पष्ट किया कि वे अपनी उम्र को बाधा नहीं मानते हैं।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को खतरनाक बताते हुए कहा कि वे देश को सिद्दू से बचाने के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं। अगले विधानसभा चुनाव के बारे अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर सिद्धू को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। यह बात कैप्टन के दफ्तर की और से जारी की गई। जारी की गई जानकारी के मुताबिक कैप्टन ने खुलासा किया कि उन्होंने 3 हफ्ते पहले सोनिया गांधी को इस्तीफे की पेशकश की थी। लेकिन, उन्होंने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा गया। अगर उन्होंने मुझे फोन किया होता और मुझे पद छोड़ने के लिए कहा होता, तो भी ऐसा ही करता। एक सैनिक के रूप में मुझे पता है कि मुझे अपना काम कैसे करना है।