रणजी ट्रॉफी: मध्य प्रदेश मजबूत स्थिति में

400

रणजी ट्रॉफी: मध्य प्रदेश मजबूत स्थिति में

इंदौर: गुरुवार को होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच के ग्रुप डी मैच में मेजबान मध्य प्रदेश गुजरात के खिलाफ मजबूत स्थिति में है. तीसरे दिन स्टंप तक एमपी ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 189 रन बनाकर ओवरऑल 290 रन की बढ़त ले ली। दिलचस्प यह होगा कि मध्य प्रदेश मैच के अंतिम दिन कब अपनी दूसरी पारी घोषित करता है । इससे पहले गुजरात की टीम अपनी पहली पारी में 79.2 ओवर में 211 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । कप्तान प्रियंक पांचाल 71 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं हुआ। एमपी को इस प्रकार पहली पारी में 101 रन की बढ़त हासिल हुई। एमपी के लिए कुमार कार्तिकेय ने 39 रन देकर 2 विकेट झटके। मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए यश दुबे और हिमांशु मंत्री के रूप में दो विकेट गंवाए, जिन्होंने क्रमश: 39 और 46 रन बनाए। खेल खत्म होने पर रजत पाटीदार 33 और शुभम शर्मा 46 रन बनाकर क्रीज पर थे।

संक्षिप्त स्कोर

एमपी 312 और 189/2 (हिमांशु मंत्री 65, रजत पाटीदार 33 बल्लेबाजी)।
गुजरात 211 (79.2 ओवर में) (प्रियांक पंचाल 71, कुमार कार्तिकेय 2/39)।