‘राशन आपके ग्राम योजना’ योजना का शुभारंभ

शासकीय योजनाओं के लाभार्थी युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित

1082

Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी! उन्होंने विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थी युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है। देश अपना पहला जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है। राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए अपने जनजातीय नायकों को गौरव के साथ याद किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राशन आपके ग्राम योजना’ का शुभारंभ किया। उन्होंने इस योजना में गांव तक राशन ले जाने वाले युवाओं को प्रतीकात्मक रूप से वाहनों की चाबी प्रदान की। यह युवा जनजातीय समुदाय से ही हैं। जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण के लिए शिवराज जी की सरकार ने कई योजनाएं प्रारंभ की हैं। मुझे संतोष है कि ‘राशन आपके ग्राम’ योजना से आपको राशन भी मिलेगा और समय भी बचेगा। प्रधानमंत्री ने जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण और उत्थान के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जिसका मध्य प्रदेश में पालन करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आपके जीवन में बड़ा बदलाव लाएंगे!