रतलाम को मिला राॅयल इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के रूप में नवीन नर्सिंग महाविद्यालय

_उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के साथ अब संस्था का चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में पदार्पण_ 

411

रतलाम को मिला राॅयल इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के रूप में नवीन नर्सिंग महाविद्यालय

रतलाम: राॅयल गुप आफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा राॅयल इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के नाम से नवीन नर्सिंग महाविद्यालय वर्तमान सत्र 2022-23 से प्रारम्भ किया जा रहा हैं,जिसमें वर्तमान सत्र से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा हैं।

IMG 20230201 WA0049

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए राॅयल गुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया ने बताया कि उनकी संस्था वर्ष 1996 से उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के महाविद्यालयों का संचालन कर रही हैं।

संस्था द्वारा कुछ माह पहले,राॅयल केम्पस में सर्वसुविधायुक्त राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर को राॅयल केम्पस में प्रारम्भ किया गया हैं और अब संस्था ने चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में पदार्पण किया हैं।

गुगालिया ने बताया कि,60 बीधा क्षेत्रफल में स्थापित राॅयल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स,रतलाम जिले का सबसे भव्य एवं बड़ा शिक्षा परिसर है,जहाॅ संस्था द्वारा कई अशासकीय महाविद्यालयों का संचालन किया जा रहा हैं।

संस्था के महाविद्यालयों में फार्मेसी,मेनेजमेंट,टीचर्स एजुकेशन,विज्ञान,जीवविज्ञान, कम्प्यूटर एवं काॅमर्स के स्नातकोत्तर/स्नातक/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का संचालन पिछले 27 वर्षों से किया जा रहा हैं तथा संस्था के अंतर्गत महाविद्यालयों में लगभग 22 सौ विद्यार्थी अध्ययनरत है।

वर्तमान में संस्था के महाविद्यालयों में बी.फार्मेसी, डी.फार्मेसी,एम.बी.ए.,बी.बी.ए., बी.सी.ए.,बी.एड.,डी.एड., जी.एन.एम.नर्सिंग,बी.एससी. (माईक्रोबायोलाॅजी, बायोटेक, फार्माकेमेस्ट्री, कम्प्यूटर साईंस), बी.काम.(कम्प्यूटर,टेक्स प्रोसीजर,सामान्य) आदि कोर्सेस संचालित किये जा रहे हैं।

प्रमोद गुगालिया ने यह भी जानकारी दी कि, सत्र् 2023-24 से कई अन्य चिकित्सा शिक्षा के पाठ्यक्रमों को,संस्था द्वारा प्रारम्भ किया जायेगा।

पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुये संस्था के डायरेक्टर डॉ. उबेद अफजल ने बताया कि, राॅयल इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में जी.एन.एम.(जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) कोर्स, इस सत्र से प्रारम्भ किया जा रहा हैं।

कोर्स की अवधि 3 वर्षो की हैं तथा जी.एन.एम. कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को 6 महीने के लिये इंटर्नशिप भी करना होगी। जी.एन.एम.कोर्स में 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा तथा इस कोर्स में प्रवेश की आयु सीमा 17 से 30 वर्ष तक रहेगी।

डाॅं.अफजल ने शुरू हुए नर्सिंग कोर्स की जानकारी देते हुए बताया कि,मानवता की सेवा के लिये नर्सिंग के जाॅब का सबसे बेहत माना जाता हैं,अगर व्यक्ति में सेवाभाव,सहनशीलता और समर्पण जैसे गुणों के साथ रोगियों की सेवा करने का जुनून है तो,नर्सिंग कोर्स बेस्ट केरियर का विकल्प हैं।

डाॅं.अफजल ने यह भी बताया कि जी.एन.एम.कोर्स रोजगार्रोन्मूखी कोर्स हैं तथा इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद सरकारी/निजी अस्पतालों,चिकित्सा महाविद्यालयों,नर्सिंग होम,अनाथ आश्रम,वृद्धाश्रम,आरोग्य निवास,विद्यालयों,उद्योगों,रक्षा सेवाओं में सीधे रोजगार के अवसर मिलते हैं।

इसके साथ रेडक्रास सोसायटी, इंडियन/स्टेट नर्सेस काउंसिल में भी रोजगार के अवसर मिलते हैं, साथ ही देश में लाखों की संख्या में स्थापित प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पर भी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवक के रूप में रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं।

प्रेसवार्ता में संस्था चेयरमेन प्रमोद गुगालिया,डायरेक्टर डॉ.उबेद अफजल,वरिष्ठ समाजसेवी खुर्शीद अनवर,समाजसेवी ओम अग्रवाल,जयन्त बोहरा एवं राॅयल इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के प्राचार्य जगदीश डुके भी मंचासीन रहें।