Ratlam MP: 20 लाख रुपए की चोरी गई 30-मोटर सायकिलें बरामद,आरोपी गिरफ्तार

736

रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP:जिले में पिछले कई दिनों से बढ़ती हुई वाहन चोरियों की वारदातों में अब विराम लग सकता है क्योंकि शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने इस मामले में बडी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चुराई गई 30 मोटर सायकिलें बरामद करने में सफलता पाई है।

बता दें कि बरामद मोटर सायकिलों का मूल्य 20 लाख रु. है। चुराई गई मोटर सायकिलें रतलाम शहर सहित जावरा,मन्दसौर आदि स्थानों की है।

शहर के स्टेशन रोड थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी श्री गौरव तिवारी ने पुलिस को मिली इस बडी सफलता की विस्तार से जानकारी दी।एसपी श्री तिवारी ने बताया कि मोटर सायकिलों की लगातार हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए एएसपी डा. इन्द्रजीत बाकलवार और सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में टीआई किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

टीआई पाटनवाला की टीम ने अलग अलग स्थानों पर अलग अलग समयों पर वाहनों की चैकिंग कर विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेजोंको खंगाला जिसमें एक व्यक्ति की हरकतें संदिग्ध दिखाई देने पर उसे गिरफ्त में लेकर पूछताछ की तो उसने एक-एक करके मोटरसाइकिल चोरी करने की बात उगली।

धराए आरोपी ने उगला अपराध
साथ ही आरोपी शुभम पिता लालसिंह डामोर उम्र 25 शिवगढ थानान्तर्गत रहवासी धनजी का टापरा ने पुलिस की कडी पूछताछ में अनेक चोरियों का खुलासा किया।उसने बताया कि वह एक पुरानी घिसी हुई चाबी लेकर जाता था और सड़कों पर लावारिस पड़ी मोटरसाइकिल में यह चाबी लगाकर ट्रायल करता था,जिस मोटरसाइकिल का ताला खुल जाता था उसे चुरा लेता था।

इस तरह उसने दर्जनों मोटरसाइकिल चुराई. मोटरसाइकिलें चुराने के बाद वह इन मोटरसाइकिलों को मिठीया नि.भूतपाडा थाना बाजना , गोविन्द और रावजी नि.राजापुरा माताजी को बेच देता था।
साथ ही चुराई गई मोटरसाइकिलों को खेतों में छुपा कर रखता था। पुलिस ने शुभम की निशानदेही पर बीस लाख रु.मूल्य की तीस मोटर सायकिलें बरामद की है।

पुलिस ने जब्त की गई मोटर सायकिलों के नम्बर और चैसिस नम्बर भी जारी किए है। बरामद की गई मोटरसाइकिलें शहर के चारों थाना क्षेत्रों के अलावा जावरा और मन्दसौर से भी चुराई गई थी।

इनकी रहीं सराहनीय भूमिका

पुलिस को मिली इस सफलता मे थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ,एएसआई प्रदीप शर्मा,आरक्षक हरिओम पाटीदार,नीलेश पाठक,अभिषेक पाठक,अनिल सोलंकी,चन्द्र शेखर खटवड और रवि शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।