Ratlam News: प्रेस क्लब का नवनिर्मित हॉल लोकार्पित,पत्रकारों का समूह बीमा होगा

विधायक चेतन्य काश्यप ने पत्रकार कल्याण के लिए ढाई लाख रुपए दिए

1050

Ratlam News: प्रेस क्लब का नवनिर्मित हॉल लोकार्पित,पत्रकारों का समूह बीमा होगा

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: पत्रकारों को एकजूट रखना वास्तव में कठिन कार्य है।रतलाम के प्रेस जगत ने एकजुटता की जो मिसाल पेश की है यह अपने आप में एक उपलब्धि है।समग्र विकास की अवधारणा में पत्रकारिता महत्वपूर्ण है।रतलाम प्रेस क्लब का पत्रकारों को साथ में लेकर एक रचनात्मक कार्य करना सराहनीय है।मेरा पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबा अनुभव रहा है।जिस तरह अखबार में जैसे 12 पृष्ठ होते हैं, उसमें बच्चों के लिए,बुद्धी जीवियों के लिए , खेल,संस्कृति,परिवार,धर्म,क्राइम सभी के लिए अलग-अलग पृष्ठ होते है,वैसे ही पत्रकारिता का आयाम बहुत वृहद है। इसमें सब बातों का समावेश करना,इन सबके बीच में सामंजस्य बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है।

यह बातें शहर विधायक और क्रीडा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चैतन्य काश्यप ने रतलाम प्रेस क्लब के गरीमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कही।

पॉवर हाउस रोड पर स्थित संभाग के सबसे वृहद रतलाम प्रेस क्लब भवन के प्रथम तल पर नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण समारोह पूर्वक हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि शहर विधायक चैतन्य काश्यप थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने की।विशेष अतिथि के रूप में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी मौजूद रहे।शुक्रवार को हुए आयोजन में प्रेस क्लब भवन के द्वितीय तल पर बने नए हॉल का फीता काटकर अतिथियों ने लोकार्पण किया।

पत्रकार कल्याण कोष बड़ी सौगात….
इस दौरान अपने उद्बोधन में शहर विधायक काश्यप ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मैं व्यापारी रहा,फिर उद्योगपति बना,समाजसेवा मेरे संस्कारों में रही,पत्रकारिता के आयाम में बहुत गहरे तरीके से जुड़ा रहा। आज जिस प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण हुआ है,उसके लिए कई दशकों से हमारे वरिष्ठ पत्रकारों ने बहुत प्रयास किए।

WhatsApp Image 2022 03 04 at 9.09.11 PM 1

आज जिस पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना हुई है,उससे इस भवन में बैठने वालों को मदद मिलेगी।इस कोष के लिए ढाई लाख रुपए एकत्रित किए जा चुके हैं।मैं अपने परिवार की ओर से इसमें ढाई लाख रुपए देता हूं।आगे भी जहां,जिस तरह मेरी सहायता की जरूरत हो,क्लब के पदाधिकारी मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

रतलाम में हमेशा हुई साहसिक पत्रकारिता….
प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री कोठारी ने कहा कि रतलाम में हमेशा से जो पत्रकारिता रही वो प्रदेश और देश में साहस के कारण जानी जाती रही।पत्रकारिता वो माध्यम है जो सच को सामने लाती है, जिससे शासन और प्रशासन दोनों ही मुंह नहीं मोड़ सकते।ये आप सभी की उर्जा,जीवट और सकारात्मकता का परिणाम है कि भोपाल,इंदौर के बाद रतलाम में प्रदेश का तीसरा सबसे उत्कृष्ट प्रेस क्लब मूर्तरूप ले चुका है।कोठारी ने पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना को महान उपलब्धि बताते हुए कहा कि पत्रकार हमेशा समाज में सबसे के लिए लड़ता है।मगर पत्रकारों पर जब कोई विपत्ति आती है तो वो आर्थिक रूप से परेशान हो जाते है।इस कल्याण कोष से उन पत्रकारों को तात्कालिक सहायता मिल सकेगी जिससे संपूर्ण पत्रकार जगत में एक विश्वास और बुरे समय में एक आशा की किरण साबित होगी।

रतलाम के पत्रकारों ने इन मूल्यों पर खरा उतरते हुए हमेशा अपनी एकता,अपनी धारदार लेखनी से समाज के प्रति ये दायित्व निभाया है।

रतलाम के पत्रकारों की सक्रीयता अद्भुत है…
अपने उद्बोधन में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि इतने छोटे शहर रतलाम में जो पत्रकारों की सक्रीयता है,वो अद्भुत है।रतलाम में जो पॉजीटिव माहौल है,चाहे सांप्रदायिक मुद्दा हो,कोरोना हो किसी भी तरह का मुद्दा हो,उसे उठाने के लिए रतलाम की शांति, व्यवस्था के लिए क्या जरूरी है ये यहां के पत्रकार कभी नहीं भूलते।आपके यहां निवार्चन और क्लब के संचालन की बहुत ही स्वस्थ परंपरा है जो बहुत प्रशंसनीय बात है।भोपाल,इंदौर के बाद रतलाम का प्रेस क्लब इतना उत्कृष्ट है,इससे यह पता चलता है कि रतलाम प्रेस क्लब की जो ईकाई है वो कितनी सुदृढ़ है।यह केवल भवन नहीं,यह एकता की शक्ति है।इसका पूरा श्रेय यहां के पत्रकारों को जाता है,कि रतलाम का माहौल इतना सकारात्मक है।

अग्रजो का किया गया सम्मान….
समारोह में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए सभी पूर्व अध्यक्षों के कार्यकाल को याद करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कैसे 1977 में इसकी संकल्पना की गई थी और कदम-कदम पर कैसे प्रेसक्लब आगे बढ़ता चला गया।क्लब के सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शरद जोशी,राजेश मूणत और सुरेंद्र जैन,पूर्व सचिव रमेश टाक,तुषार कोठारी,सुजीत उपाध्याय और अरुण त्रिपाठी का मोतियों की माला से सम्मान किया गया।

अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन,सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी,उपाध्यक्ष राजेंद्र केलवा, अमित निगम,राकेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष भेरूलाल टाक,सह सचिव मुबारिक शैरानी,नरेंद्र अग्रवाल,कार्यकारिणी सदस्य ओम त्रिवेदी,रमेश सोनी,इंगित गुप्ता,भुवनेश पंडित,अशोक शर्मा,जितेंद्र सिंह सोलंकी,दिनेश दवे,सिकंदर पटेल,उत्तम शर्मा ने किया।

सौगातें भी मिली
क्लब में पत्रकार कल्याण कोष के लिए विधायक चेतन्य काश्यप ने ढाई लाख रुपए प्रदान किए।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पत्रकारों का समूह बीमा करवाने की घोषणा की।

रतलाम प्रेस क्लब भवन को फ्री होल्ड करने की कार्यवाहीं को आगे बढ़ाने के लिए कलेक्टर ने पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।