Recovery Proceedings from Illegal Excavators : अवैध उत्खननकर्ताओं से 37 करोड़ की वसूली के लिए कार्यवाही शुरू!

उनके पते पर नोटिस तामील कराने की कार्यवाही, घर और ऑफिस पर नोटिस चस्पा!

188

Recovery Proceedings from Illegal Excavators : अवैध उत्खननकर्ताओं से 37 करोड़ की वसूली के लिए कार्यवाही शुरू!

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में खनिज के अवैध उत्खनन के प्रकरणों में उत्खननकर्ताओं से काफी समय से लंबित अर्थदंड की वसूली के लिए प्रभावी कार्रवाई शुरू की गई। जिले में पिछले कुछ सालों के अवैध उत्खनन के अलग-अलग 12 प्रकरणों में 37 करोड़ रूपए से ज्यादा की वसूली लंबित है इसके लिए अभियान चलाकर वसूली की कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्यवाही के क्रम में इंदौर जिले के तहसील राऊ, देपालपुर, मल्हारगंज, बिचोली हप्सी, सांवेर एवं जूनी इंदौर के सभी संबंधित अवैध उत्खननकर्ताओं के निवासों व रिकॉर्ड अनुसार उपलब्ध पते पर संबंधित तहसील कार्यालयों से टीम पहुंची। अवैध उत्खनन के लंबित अर्थदंड बकाया की वसूली के लिए जारी नोटिस की तामीली कराने की कार्यवाही की गई।

जिन स्थानों पर अवैध उत्खननकर्ताओं की प्राप्ति नहीं हुई उन स्थानों पर उनके परिवारजनों के माध्यम से एवं निवास स्थान या कार्यालय पर नोटिस चस्पा करते हुए तामिल कराने की कार्रवाई की गई। नोटिस अनुसार निर्धारित समय अवधि में अर्थदंड जमा नहीं किए जाने पर संबंधित अवैध उत्खननकर्ताओं की संपत्ति से उक्त धन राशि को भू-राजस्व के बकाया की भांति वसूल करने की कार्रवाई की जाएगी ।

कलेक्टर ने सभी संबंधित राजस्व अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए कि लंबित बकाया राशि की वसूली यथाशीघ्र की जाए। बकायेदारों द्वारा यदि राशि जमा नहीं की जाती है, तो संबंधित बकायेदारों की संपत्ति की कुर्की एवं नीलामी की कार्रवाई भी की जाए।