सुप्रसिद्ध कथाकार उर्मिला शिरीष के पति रचनाधर्मी डॉ शिरीष शर्मा का निधन

789

सुप्रसिद्ध कथाकार उर्मिला शिरीष के पति रचनाधर्मी डॉ शिरीष शर्मा का निधन

भोपाल: सुप्रसिद्ध कथाकार उर्मिला शिरीष के पति और संवेदनशील रचनाधर्मी डॉक्टर शिरीष शर्मा का आज शाम भोपाल के एक चिकित्सालय में हृदय घात से निधन हो गया। वे 64 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार उनके बड़े पुत्र के विदेश से आने के बाद किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले डॉक्टर शर्मा घर में गिरकर चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टर शर्मा हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी थे।

मीडियावाला परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि