Road Accident: कार में घुसे मोटरसाइकिल सवार, 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत, 1 गंभीर घायल

520

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: बीती रात शहर के बंजली हवाई पट्टी के सामने कार में मोटरसाइकिल सवार के घुस जाने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही एक युवक को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल के टुकड़े टुकड़े हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11.30 बजे बंजली हवाई पट्टी के सामने एक मोटरसाइकिल और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसे में मोटरसाइकिल सवार नारू पिता गणेश डामर 25 वर्षीय एवं कुलदीप पिता जशु मईड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आमीन पिता काजिम 17 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राथमिक उपचार के बाद आमीन को इंदौर रैफर कर दिया। हादसे में घायल और दोनों मृतक युवक रतलाम के बरबड़ के निवासी है।

खड़ी कार में जा घुसे थे मोटरसाइकिल सवार

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार तीनों मोटरसाइकिल सवार सड़क के किनारे पर खड़ी कार में सामने से भीड़ गए थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के टुकडें-टुकडें हों गए। ऐसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।