Road Accident : ढाबे पर भूला मोबाइल लेने गए तीन दोस्तों की तेज रफ्तार कार टैंकर में घुसी, तीनों की मौत!

जानिए, कैसे हुआ हादसा!

646

Road Accident : ढाबे पर भूला मोबाइल लेने गए तीन दोस्तों की तेज रफ्तार कार टैंकर में घुसी, तीनों की मौत!

Bhopal : भोपाल के तीन दोस्तों की सीहोर जिले के आष्टा में इंदौर-भोपाल हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। इंदौर से लौट रहे तीनों युवकों ने देवास के पास किसी ढाबे में खाना खाया था। एक दोस्त मोबाइल ढाबे पर ही रह गया था। उसे वापस लेने तीनों वापस लौटे, तभी तेज रफ्तार कार दूध के टैंकर में पीछे से घुस गई। तीनों की ही मौत हो गई।

बताया गया कि रात 12 से 1 बजे के बीच किलेरामा के पास उनकी तेज रफ्तार कार पहले पीछे से दूध के टैंकर में जा टकराई। फिर बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह तीनों अरवलिया गांव के दामाद थे।

आष्टा के पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया कि घटना में भोपाल के खारखेड़ी निवासी कार सवार महेश ठाकुर (42), रूप सिंह ठाकुर (42) निवासी खजूरी खुर्द भोपाल, सुनील मेवाड़ा (28) निवासी भोपाल की मौत हुई है। उनके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद सभी के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जिस दूध के टैंकर में कार पीछे से घुसी वह भी भोपाल से इंदौर की ओर जा रहा था।

तीनों युवक खेती के काम में लगे 

● सुनील मेवाड़ा : सुनील खजूरी के रहने वाले हैं, यह खेती बाड़ी का काम करते हैं। परिवार में पत्नी और 1 बेटा है, जिसकी उम्र 7 साल है।

● रूप सिंह : खजूरी के रहने वाले हैं। यह खेती बाड़ी का काम करते हैं। साथ ही रायसेन रोड पर खुशी और आयुष्मान ढाबा के भी संचालक हैं। इनके 2 बच्चे हैं।

● महेश ठाकुर : खार खेड़ी फंदा के हैं। वे खेती बाड़ी का काम करते हैं। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

रूप सिंह का मोबाइल लेने लौटे थे तीनों

मृतक सुनील के भाई विष्णु पटेल ने बताया कि खजूरी में वह खेती करता था। तीनों मंगलवार शाम 5 बजे किसी काम से इंदौर गए थे। वापसी में इन्होंने देवास स्थित एक ढाबे पर खाना खाया। सीहोर आने के बाद रूप सिंह को ध्यान आया कि उनका मोबाइल कहीं छूट गया है। जब नंबर पर फोन किया गया तो उन्हें बताया कि आपका मोबाइल ढाबे पर है। मोबाइल लेने के लिए वे तीनों वापस निकले, जहां रास्ते में यह घटना हो गई।

पीछे से टैंकर में घुसी कार

सीहोर जिले के आष्टा में इंदौर-भोपाल हाईवे पर किलेरामा के पास हादसा हो गया। हादसे में तेज रफ्तार कार पीछे से दूध के टैंकर में जा घुसी और बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा मंगलवार रात 12 से 1 बजे के बीच हुआ। इस हादसे में कार सवार भोपाल के 3 लोगों की मौत हो गई।