Road Accident: यात्री बस की टक्कर से दो मोटर साईकिल सवार की मौत

TragicRoad Accident
TragicRoad Accident

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

झाबुआ: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला थाना अंतर्गत ग्राम सेमलिया मे एक निजी यात्री बस की टक्कर से दो मोटर साईकिल सवार ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद बस चालक घटना स्थल पर बस छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थांदला थाना प्रभारी कौशल्या चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना आज (मंगलवार) दोपहर की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्री बस क्र जीजे 14 टी -0703 थांदला से खवासा की ओर जा रही थी। मोटरसाईकिल एमपी 45 एमएन 2945 पर सवार दो युवक खवासा से थांदला आ रहे थे। कोचडा पुलिया पर यात्री बस से मोटर साईकिल की टक्कर हो गई।

जिसमें मोटर साईकिल सवार नरसिंह पिता दिता 36 निवासी रत्नाली ओर जैमाल पिता रूपजी डिंडोर 32 निवासी रत्नाली की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद बस पुलिया की दिवार से टकरा गई। बस मे सवार किसी यात्री को चोट नहीं लगी। घटना के बाद बस चालक बस छोडकर घटना स्थल से भाग गया। पुलिस ने अपराध क्र 271 धारा 304ए, 184 मे मामला दर्ज कर लिया है।

Author profile
WhatsApp Image 2022 04 12 at 8.32.00 PM
श्याम त्रिवेदी

श्याम त्रिवेदी प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए दो दशकों से कार्य कर रहे हैं! इनमें नईदुनिया समाचार पत्र और ईटीवी न्यूज चैनल प्रमुख रूप से शामिल है! समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के लगातार 15 वर्षो से स्ट्रिंगर होकर मध्यप्रदेश शासन के जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है! राजनीति और प्रशासनिक विषय पर गहरी पकड रखते हैं! मीडियावाला के झाबुआ-आलीराजुपर के ब्यूरों चीफ है!