लुटेरी दुल्हन: जेवरात और नगदी लेकर भागी दुल्हन, शादी के नाम पर ठगी का गिरोह

1496

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दलपतपुरा निवासी एक युवक के साथ लुटेरी दुल्हन के द्वारा जेवरात और नगदी लेकर लूटने का मामला सामने आया है। जहां आवेदक ने परिवार सहित पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के अनुसार राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दलपतपुरा के निवासी सोहनलाल अहिरवार पिता संतु अहिरवार ने अपने परिचित हरदास अहिरवार से राजनगर बस स्टैंड पर शादी के लिए लड़की बताने की बात कही थी, जिसपर हरदास ने युवक को सतना जिले की पुष्पा देवी अहिरवार नाम की लड़की के बारे में बताया और उससे कहा कि मुझे 10 हजार रुपये खर्चे के लिए देने पड़ेंगे तो मैं लड़की तुमको दिखा दूंगा, आवेदक ने बताया कि हरदास 10 जनवरी को मेरे घर रीवा जिले के दिनेश साकेत को लेकर आए,उसने लड़की की फोटो दिखाई और कहां की सतना चलो वही तुम्हारी शादी करवा देंगे।

आवेदक सोहनलाल के द्वारा बमीठा निवासी हरदास को 10 हजार रुपय भी दिए गए, अगले दिन 11 जनवरी को आवेदक अपने परिवार , रिश्तेदार और हरदास एवं दिनेश साकेत के साथ सतना पहुंचे जहां पर उनकी शादी इस गिरोह के द्वारा ग्राम गिरवा के माता मंदिर में कराया गया।

आवेदक अपने परिवार, रिश्तेदार सहित शादी रचा कर उसी दिन अपने घर आ गया, आवेदक सोहनलाल ने बताया कि 15 दिन बाद लड़की ने एक मोबाइल फोन और गहनों दिलाने की बात कही, साथ ही धमकी दी की यह सब नहीं दिलाओगे तो मैं तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी सतना चली जाऊंगी, आवेदक के द्वारा लड़की को ₹13000 का मोबाइल और आवेदक के पिता ने जेवरात के लिए डेढ़ लाख रुपए ब्याज पर उठाकर लड़की को दे दिया और कहा कि दूसरे दिन जेवरात लेने सोनार के यहां जाएंगे, अगले दिन 10 फरवरी को दिनेश साकेत आवेदक के घर आया जिसके लिए सोहनलाल नाश्ता लेने के लिए चला गया। अभी तक सोहनलाल जब नाश्ता लेकर लौट रहा था तभी रास्ते में दिनेश साकेत और उसकी पत्नी गाड़ी में बैठ कर चले जा रहे थे आवेदक के द्वारा रोकने पर भी वह नहीं रुके, आवेदक सोहनलाल ने बताया कि जब मैं घर पहुंचा तो बक्से में देखा तो बक्से से डेढ़ लाख रुपए, शादी में चढ़ाए हुए जेवर और कपड़े लेकर लड़की भाग गई थी, पीड़ित ने काफी देर तक कॉल लगाने के बाद 2 घंटे बाद युक्ति का फोन लगा जिस पर युवती ने कहा कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है उसको कभी फोन मत करना इतना कहकर फोन काट दिया।

पीड़ित युवक ने बताया कि घर पर युक्ति का आधार कार्ड मिला है जिसमें युवती का नाम पुष्पा देवी पिता प्यारे लाल अहिरवार निवासी चुरारी, सतारी जिला महोबा उत्तरप्रदेश लिखा था, आधार कार्ड में लिखे हुए पते पर पहुंचा तो गांव वालों ने बताया कि यह लड़की 5 साल पहले किसी के साथ भाग गई थी और अब वह किसी दिनेश साकेत के साथ मिलकर गिरोह बनाकर शादी के नाम पर ठगी करते हैं।

गांव वालों ने बताया कि यह गिरोह पहले पुष्पा देवी की यह शादी कराते हैं फिर शादी के जेवर और पैसे लेकर भाग जाते हैं, पीड़ित युवक सोहनलाल ने बताया कि यह गिरोह कई लोगों को अपना निशाना बना चुका है, आज आवेदक सोहनलाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।