Roof Top Solar Panels : मालवा-निमाड़ में 8900 जगह रूफ टॉप सोलर लगे!

सूरज से बिजली बनाने की पहल, 'मेरी छत, मेरी बिजली' नारा बुलंद!

420

Roof Top Solar Panels : मालवा-निमाड़ में 8900 जगह रूफ टॉप सोलर लगे!

Indore : मालवा और निमाड़ इलाके में घरों, दफ्तरों और परिसरों की छतों पर सोलर पैनल्स लगाकर बिजली बनाने वालों की संख्या अब बढ़कर 8900 हो गई। रूफटॉप सोलर नेट मीटर से जुड़ी इकाइयों की विद्युत उत्पादन क्षमता भी बढ़कर 115 मैगावॉट के करीब पहुंच गई है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में प्रतिमाह इस ग्रीन एनर्जी कार्य से बड़ी संख्या में उपभोक्ता जुड़ते जा रहें हैं। अब इंदौर शहर के मध्य एवं सीमावर्ती क्षेत्र में करीब 5500 एवं मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कुल 8900 स्थानों पर पैनल्स लगाई गई है। कुल पैनल्स की संख्या करीब दो लाख है। इन स्थानों पर स्थापित पैनल्स की कुल विद्युत उत्पादन अधिकतम क्षमता 115 मेगावाट के ऊपर है। 61 मेगावाट क्षमता की पैनल्स निम्न दाब उपभोक्ताओं ने अपने यहां स्थापित की है, वहीं 54 मेगावाट से ज्यादा की क्षमता की पैनल्स उच्च दाब वाले उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित है।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि सौर ऊर्जा की और बिजली कंपनी के मौजूदा उपभोक्ताओं की रुचि कार्बन उत्सर्जन में कमी और हरित ऊर्जा की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर सोलर नेट मीटर योजना में शासन की ओर से सब्सिडी मिलती है। इस रुचि से जहां मौजूदा बिजली उपभोक्ताओं के बिल में कमी आ रही है, वहीं भविष्य के लिए हरित ऊर्जा की और भी व्यापक समर्थन देखने को मिल रहा हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों के कार्यपालन यंत्रियों को इस तरह के प्रकरण अत्यंत कम समय में अनुमोदित करने के आदेश दिए प्रभावी हैं।

इन इलाकों में ज्यादा रूचि
इंदौर शहर एवं आसपास 5500, उज्जैन जिला 1120, रतलाम जिला 375, खरगोन जिला 299 और नीमच जिले के 215 स्थानों पर सोलर पैनल लगे हैं। बादल, बारिश में भी उत्पादन होता है और सौर ऊर्जा संयंत्र बारिश, बादल होने पर भी बिजली जनरेशन करते हैं। इंदौर के स्कीम नं 14 की बिजली उपभोक्ता रीना यादव बताती हैं कि वर्षाकाल में भी उत्पादन जारी है। शनिवार, रविवार को 8-8 यूनिट बिजली जनरेशन हुआ, जबकि दोनों दिन बारिश और बादल थे।