Salute Ratlam : सामाजिक संस्था ‘अनुनाद’ ने किया शहर की 150 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित!

619

Salute Ratlam : सामाजिक संस्था ‘अनुनाद’ ने किया शहर की 150 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित!

“सेल्यूट रतलाम” के प्रतिभा सम्मान समारोह को शहर की जनता ने सराहा!

Ratlam : मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है। विद्यार्थीयों के मन में अपने लक्ष्य को लेकर निर्धारित मापदंड होना चाहिए और उस लक्ष्य को पाने की ललक भी। सफलता सभी को मिलना निश्चित है। उक्त विचार वरिष्ठ कर सलाहकार एसएल चपलोत ने ‘अनुनाद’ संस्था द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह “सेल्यूट रतलाम” में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि शिक्षाविद ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ना है तो उसे बढ़ने दें, माता-पिता विद्यार्थी पर किसी तरह का अंकुश या दबाव न डालें। उनकी नैसर्गिक प्रतिभा को सामने लाने की कोशिश करें। इससे वे अधिक सशक्त और सफल होंगे।

WhatsApp Image 2024 05 02 at 16.55.41

वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र सुरेका ने इस अवसर पर कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान हमारी परंपरा है। हम जीवन में अपने संस्कारों से भी जुड़ें और अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। समाजसेवी गुमानमल नाहर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। युवा नेता सोनू यादव ने प्रतिभा सम्मान समारोह को विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण बताया।

प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष अजीत जैन, सचिव दिलीप व्यास, सदस्य डॉ एसएन पडियार, रमन हरोड़, रिदम मिश्रा, राजेश पंडित ने अतिथियों का स्वागत किया।

डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभाएं हुई सम्मानित!

बुधवार शाम को शहर की होटल अंजता पैलेस में आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह में खेल, संगीत एवं शिक्षा जगत की डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। खेल जगत में अपना नाम रोशन करने वाले पैरा ओलम्पिक गोल्ड मेडल विजेता अब्दुल कादिर, क्रिकेटर आशुतोष शर्मा के माता-पिता, एथलीट कृतज्ञा शर्मा, बास्केटबॉल खिलाड़ी हनुवीर शर्मा, राज्य स्तरीय वेस्टर्न सिंगिंग कंपटीशन की विजेता राधिका व्यास, स्वीमर अयांश सोनी सहित शहर का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों, राष्ट्रीय स्तर पर तबला वादन में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले विरले कलाकारों एवं वार्षिक परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक एवं शहर के गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने तथा आभार संस्था सचिव दिलीप व्यास ने किया।