Sanjay Dutt Sad : ‘शमशेरा’ के फ्लॉप होने से संजय दत्त बेहद दुखी

सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा 'लोगों की बहुत नफरत मिल रही!'

1455

रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की फिल्म ‘शमशेरा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले यह फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। फिल्म ने जहां पहले दिन 10.50 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं वीकेंड तक आते-आते यह फिल्म केवल 31.75 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। 150 करोड़ के बजट में बनी ‘शमशेरा’ में एक्टर संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में नजर आए। फिल्म के बुरी तरह से पिट जाने पर अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक इमोशनल स्टेटमेंट जारी की, जिसे देखकर लग रहा है कि संजय दत्त ‘शमशेरा’ के फ्लॉप होने पर कितना दुखी हैं।

संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘शमशेरा’ प्यार का एक ऐसा श्रम है, जिसे हमने अपना सब कुछ दिया है। यह खून, पसीने और आंसूओं से बनी फिल्म है। यह एक सपना है, जिसे हम स्क्रीन पर लेकर आए। दर्शकों के मनोरंजन के लिए फिल्में बनाई जाती हैं। चाहे देर में या फिर सबेर में हर फिल्म को अपने दर्शक मिल ही जाते हैं। लेकिन, शमशेरा को लोगों से काफी नफरत मिल रही है। कुछ नफरत ऐसे लोगों से भी मिल रही है, जिन्होंने यह देखी भी नहीं है। मुझे यह बहुत भयानक लगता है कि लोग आपकी मेहनत की इज्जत नहीं करते।’

WhatsApp Image 2022 07 29 at 10.57.51 AM

संजय दत्त ने फिल्ममेकर करण मल्होत्रा को लेकर भी अपने पोस्ट में कहा कि वे मेरे परिवार की तरह हैं। मैं करण को फिल्ममेकर के तौर पर काफी एडमायर करता हूं। अपने 4 दशक के करियर में मैंने जितने भी डायरेक्टर के साथ काम किया है, वह उन सब में से बेस्ट हैं। करण मेरे लिए परिवार की तरह है। कामयाबी और असफलता को एक तरफ रख दें तो हमेशा करण के साथ काम करना मेरे लिए काफी गर्व की बात होती है। मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।’ फिल्म की कास्ट और क्रू को धन्यवाद देते हुए संजय दत्त ने पोस्ट के आखिर में लिखा ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।’