सात्विक-चिराग ने पहली बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

भारतीय जोड़ी ने पेरिस में रचा इतिहास

447

सात्विक-चिराग ने पहली बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

पेरिस
भारत के स्टार शटलर सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इतिहास रच दिया। दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीतते हुए फ्रेंच ओपन का टाइटल जीता। इस ऐतिहासिक जीत के साथ सात्विक और चिराग किसी सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेन्स डबल्स में खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस जोड़ी ने पेरिस में खेले गए फाइनल मुकाबले में चीनी-ताइपे की जोड़ी को सीधे गेम में 21-13, 21-19 से मात दी।

इसी साल कॉमनवेल्थ गेम्स में इस जोड़ी ने गोल्ड मेडल और विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। यह साल अभी तक इस भारतीय जोड़ी के लिए ऐतिहासिक रहा है। अब सात्विक और चिराग ने अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है। मेन्स डबल्स इवेंट के फाइनल मैच में इस जोड़ी ने चीनी ताइपे के लू चिंग याओ और यांग पो हान को 48 मिनट तक चले इस मुकाबले में सीधे गेम में मात दी।

भारतीय जोड़ी ने शुरुआती गेम में ही 5-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद चीनी ताइपे के खिलाड़ियों ने वापसी के कई प्रयास किए लेकिन फिर भी सात्विक-चिराग ने पहला गेम 21-13 से अपने नाम कर लिया। फिर दूसरे गेम में मुकाबला रोमांचक होता दिखा और टक्कर कांटे की थी। शुरुआत में चीनी ताइपे की जोड़ी ने बढ़त बनाने की कोशिश की लेकिन इंटरवल तक स्कोर भारत के पक्ष में ही रहा। दूसरे गेम में चीनी ताइपे के खिलाड़ियों ने स्कोर 14-14 से और फिर 19-19 से बराबर किया। बेहद रोमांचक इस गेम को भी अंत में सात्विक-चिराग ने 21-19 से जीता और इतिहास के पन्नों पर अपना नाम अमर कर दिया।