रसोई कहें या Five Star Hotel : MLA आलोक चतुर्वेदी ने दी बड़ी सौगात

929

रसोई कहें या Five Star Hotel

MP की पहली हाईटेक और वातानुकूलित रसोई,सिर्फ 1 रुपये में भरपेट भोजन

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

●इस रसोई में होगा  five star hotel फेसिलिटी का अहसास…

●सिर्फ एक रूपए में हाईटेक रसोई में मिलेगा भरपेट भोजन…

●संतों की उपस्थिति में चाचा की रसोई का शुभारंभ…

●विधायक आलोक चतुर्वेदी ने दी बड़ी सौगात…

●15 अक्टूबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर किया शुभारंभ…

छतरपुर: अपनी मानवतावादी सोच एवं परोपकार की भावना के के साथ राजनीति करने वाले छतरपुर के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने आज अपने जन्मदिन पर गरीब, असहाय जनता को एक बड़ी सौगात दी है। जहां उनके द्वारा गरीब जनता को भरपेट भोजन कराने के लिए किशोर सागर तालाब के समीप बनाए गए सेवाग्राम में एक हाईटेक रसोई का निर्माण कर उसका शुभारंभ अपने जन्मदिन के अवसर पर किया गया। जहां शुद्ध स्वादिष्ट भोजन की थाली सिर्फ एक रूपए में हर किसी को उपलब्ध होगी।

खेलग्राम परिवार की ओर से विधायक आलोक चतुर्वेदी के पुत्र निखिल चतुर्वेदी ने बताया कि विजयादशमी पर्व एवं पिता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 15 अक्टूबर शुक्रवार सुबह 10 बजे किशोर सागर तालाब के समीप सेवाग्राम में बनाई गई चाचा की रसोई का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया है।

रसोई कहें या Five Star Hotel

पूज्य संत श्री किशोरदास जी महाराज पड़रिया धाम एवं श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर महाराज की उपस्थिति में इस रसोई का शुभारंभ किया गया। जहां इस अवसर पर जिले के अनेक मंदिरों के साधु संत एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। वैदिक रीति-रिवाज, पूजन एवं कन्याभोज व साधु भण्डारे के साथ यह रसोई आज से प्रारंभ हुई है।

प्रदेश की पहली होटलनुमा (five star hotel )हाईटेक रसोई, भोजन सिर्फ एक रूपए में…

विधायक आलोक चतुर्वेदी और उनके बेटे निखिल चतुर्वेदी ने बताया किरसोई कहें या Five Star Hotel
10 साल पहले छतरपुर में मौजूद जलसंकट को देखते हुए उन्होंने घर-घर पानी पहुंचाने के लिए अपने निजी खर्चे से 100 से ज्यादा टैंकरों को सेवाओं में उतारा था हर वर्ष गर्मियों के दौरान यह सेवा जारी रहती है।

कोरोनाकाल में जब जनमानस ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था तब उन्होंने खेलग्राम में ऑक्सीजन कंसटे्रटर बैंक की स्थापना कर लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया था। इस बार भी वे अपनी सेवा से लोगों का दिल जीत रहे हैं। उनके द्वारा गरीबों, असहायों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए किशोर सागर पर जो रसोई बनाई गई है वह किसी होटल से कम नहीं है।

Also Read:जर्जर सड़कें,बांध जलाशयों की मरम्मत के लिए खुला खजाना, वित्त ने बढ़ाई लोनिवि, जल संसाधन की खर्च सीमा

●Alsoवातानुकूलित और हाईटेक है रसोई…पूरी तरह वातानुकूलित इस रसोई में स्वच्छता और सुंदरता का विशेष ध्यान रखा गया है। यहां हर काम आटा गूंथना, लोई काटना रोटी बेलना सेंकना, सब्जी काटना से लेकर हर काम मशीन से और ऑटोमेटिक हैं। यहां भोजन बनाने और उसे परोसने के लिए भी हाईटेक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।
यह लोगों को एक रूपए का टोकन शगुन के रूप में लेकर भोजन की पूरी थाली मिल सकेगी। ताकि लोगों को फ्री का एहसास न हो। और शहर के लिए हमारे प्रयास अनवरत जारी रहेंगे।

बाईर्ट – आलोक चतुर्वेदी (विधायक छतरपुर)

बाईट – निखिल चतुर्वेदी (विधायक के बेटे)

बाईट- अनीस खान (कार्यकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष)


https://youtu.be/oqyJIeqA7kk

बाईट – दीप्ती पांडे (राष्ट्रीय प्रभारी बुंदेलखंड सेवादल)

बाईट – लोकेंद्र वर्मा (यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष)