Self Defence: आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

1203

 रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: समाज में आज भी लिंग असमानता का दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है।बेशक बेटियां आज अपनी क्षमता एवं कौशल के बलबूते आसमां में नई ऊंचाइयां छू रही हैं,लेकिन लड़कियों व महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा,छेड़खानी और बुरा बर्ताव सालों से समाज का कडुवा सच बने हुए हैं और दुर्भाग्य से आज भी चिंता का विषय बना हुआ है।

इस स्थिति से निकलने के लिए बालिकाओं व महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस काफी जरूरी हो जाता है। जो लड़कियां खुद को सुरक्षा के मद्देनजर इतना संबल बना लेंगी कि समाज में बुरे बर्ताव का मुंह तोड़ जबाव देना आ जाए।इसी बात को लेकर महिला सशक्तिकरण अभियान के उद्देश्यों को लेकर सृष्टि समाज सेवा समिति एवं गठित तेजस्वी दल द्वारा 7 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर तेजेश्वर महादेव मंदिर डोंगरे नगर के सामने बगीचे में शुरू किया गया।

समिति अध्यक्ष सतीश टाक ने बताया आज के समय में बेटियों को स्वयं की सुरक्षा प्रति आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है।जिससे वह खुद के साथ दुसरे की सुरक्षा करने में भी सक्षम बन सके।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा गठित तेजस्वी दल की दिव्या श्रीवास्तव एवं काजल टाक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जो कि बालिकाओं को मोटिवेट करेंगी।

जिसमे बालिकाओं एवं युवतियों को स्वयं की सुरक्षा प्रति आत्मरक्षा के गुर का प्रशिक्षण संस्था के प्रशिक्षक शुभम तलोदिया के मार्गदर्शन सहायक प्रशिक्षक दिव्या भगोरा,तनु पांचाल,राजवर्धन सिंह और आशुतोष प्रजापत द्वारा शाम 5:30 से 7 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

टाक ने बताया कि शिविर के समापन अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।