Sendhwa MP News: पथराव करने वालों के मकानों को पत्थरों में बदलने की कार्यवाही प्रारंभ

कलेक्टर और SP ने संभाला मोर्चा, वीडियोग्राफी देखकर चल रही है दोषियों पर कार्यवाही

5044

Sendhwa MP News: पथराव करने वालों के मकानों को पत्थरों में बदलने की कार्यवाही प्रारंभ

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी – सेंधवा में रामनवमी के जुलूस पर पथराव कर, जिले में सद्भावना बिगाड़ने वालों के मकानों को जमींदोज करने की कार्यवाही आज से प्रारंभ हो गई है।

कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में भारी पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी एवं अन्य संसाधनों से आरोपियों के पक्के दो मंजिला मकानों को चंद मिनटो में ही पत्थरों में बदल दिया गया। अधिकारी द्वय ने स्पष्ट कर दिया कि वीडियोग्राफी में जो भी आरोपी दिखाई दे रहे है, उन्हे किसी भी सूरत में छोड़ा नही जायेगा। सभी आरोपियों के मकानों को इसी प्रकार ध्वस्त किया जायेगा।

सेंधवा में रविवार की शाम को निकाले जा रहे रामनवमी के जुलूस पर जोगवाड़ा रोड़ पर पथराव करने में सम्मिलित समर खान का दो मंजिला पक्का मकान सोमवार की कार्यवाही के दौरान पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है।

Sendhwa MP News: पथराव करने वालों के मकानों को पत्थरों में बदलने की कार्यवाही प्रारंभ

समर खान पर 5 आपराधिक प्रकरण पूर्व से ही दर्ज है एवं उनकी माता श्रीमती रूक्कईया बी नगर पालिका में पार्षद है। इसी प्रकार सोमवार की कार्यवाही के दौरान दो महिलाओं के भी पक्के मकान को भी जमींदोज कर दिया गया। यह दोनो महिलाएं भी कल हुई पत्थरबाजी में सम्मिलित थी।

Also Read: Vallabh Bhawan Corridors To Central Vista : अजब-गजब संयोग: MP के प्रशासनिक और पुलिस मुखियाओं के बच्चे पिता के नक़्शे कदम पर