डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र की सेवा करें – मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंदसौर मेडिकल कॉलेज की रखी आधारशिला

1214
डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र की सेवा करें - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंदसौर मेडिकल कॉलेज की रखी आधारशिला

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । राज्य और केन्द्र के सहयोग से बनने वाले मंदसौर मेडिकल कॉलेज निर्माण का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा आने वाले समय में उच्च कोटि का चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर में होगा । विशेषज्ञ डॉक्टर बनकर निकलेंगे । डॉक्टरों को बाहर नहीं जाकर अपने क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करना चाहिए ताकि सब स्वस्थ रहें ।
मुख्यमंत्री ने संसदीय क्षेत्र मंदसौर के नागरिकों , जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को बधाई दी और कहा कि रतलाम में मेडिकल कॉलेज चल रहा , मंदसौर का शिलान्यास किया है और नीमच में शीघ्र भूमि पूजन होगा । तीन मेडिकल कॉलेज होंगे ।

चिकित्सा सुविधाएं बढ़ेंगी । विशेषज्ञ चिकित्सक मिलेंगे । अब गुजरात , राजस्थान , मुंबई , दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा यहीं बेहतर चिकित्सा मिल सकेगी ।

श्री चौहान ने इस अवसर पर जनसभा में कहा महिला सशक्तिकरण , किसानों की आय वृद्धि , स्व सहायता समूह उन्नति , युवाओं को उद्यम , बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी , मुख्यमंत्री आवास योजना , आयुष्मान चिकित्सा लाभ सहित कल्याणकारी काम भाजपा सरकार कर रही है ।

डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र की सेवा करें - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंदसौर मेडिकल कॉलेज की रखी आधारशिला

दस लाख मकान बनाने का लक्ष्य है आने वाले तीन सालों में प्रदेश में एक भी परिवार बिना छत के नहीं रहेगा ।

प्रदेश में सरकारी गेंहूं खरीद कम होरही है मतलब किसानों की उपज ऊंचे दामों पर विदेशों में विक्रय होरही है । मध्यप्रदेश का गेंहूं विश्व में धूम मचा रहा है ।

मंदसौर नीमच का लहसुन विदेशों में धाक जमा रहा है । सरकार सबके साथ सबके विकास के लिए संकल्पित है । महिलाऐं वाहन चलाएंगी , राशन की दुकानें संचालित करेंगी , पुलिस सहित हर क्षेत्र में आगे रहेगी ।

मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया की मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि दलौदा ग्राम पंचायत को नगर परिषद का दर्ज़ा मिलेगा , शिवना प्रदूषण मुक्ति और शुद्धिकरण पर प्राथमिकता से ध्यान देंगे पर इसमें जन सहयोग और भागीदारी जरूरी है । महू नीमच राजमार्ग पर एम आई टी चौराहा पर ओवर ब्रिज निर्माण का सर्वे करायेंगे ।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने रिमोट द्वारा मंदसौर में पोने तीन सौ करोड़ की लागत के प्रस्तावित चिकित्सा महाविद्यालय की पट्टिका अनावरण किया । परिवहन कार्यालय , पुलिस लाइन क्षेत्र के समीप मेडिकल कॉलेज बनेगा ।
आरंभ में मुख्यमंत्री एवं मंत्री विधायकों ने कन्या पूजन कर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया ।
मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया , सांसद सुधीर गुप्ता ने संबोधित किया ।

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा , लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा , ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग , गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ , नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार , मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू , जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय , पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला , भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी सहित रतलाम , नीमच , उज्जैन जिले के वरिष्ठ जन उपस्थित थे ।

🔸 राजपूत छात्रावास एवं मांगलिक भवन का भूमि पूजन किया

मुख्यमंत्री ने मंदसौर आगमन के साथ
जिला राजपूत समाज द्वारा बनाये जारहे छात्रावास एवं मांगलिक भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन किया । परम्परागत रूप से राजपूत महिलाओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया । मंत्री विधायक सांसद मौजूद रहे । राजपूत समाज प्रमुख महेंद्र सिंह शक्तावत फतेहगढ़ , दशरथ सिंह चंद्रावत , प्रितिपाल सिंह राणा , फुन्दा सिंह सिसोदिया , सुरेंद्र सिंह खेजड़िया , तेजपाल सिंह शक्तावत , भंवर सिंह राणा , शैलेन्द्र सिंह राठौर राजेन्द्र सिंह राणा , राम राजेन्द्र सिंह गौतम सहित प्रमुख समाज जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

🔸 50 महिलाओं को ई- रिक्शा दिये गए

गनेडीवाल पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा सेवा प्रकल्प अंतर्गत आरंभिक रूप से 50 महिलाओं को प्रशिक्षित कर , दस्तावेज पूर्ण कराते हुए ई – रिक्शा मुख्यमंत्री के हाथों सौंपे गए ।
इन महिलाओं में कामकाजी महिला , युवतियां , विधवा महिला , परित्यक्त महिला , गरीब महिला आदि शामिल हैं । मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट प्रमुख प्रदीप गनेड़ीवाल की सेवा भावना की प्रशंसा की । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में यह योगदान महत्वपूर्ण होगा ।

🔸 गीत संगीत सी डी का विमोचन

गीतकार गायक महेश त्रिवेदी के सुर और स्वर से सुसज्जित गीत की सी डी का विमोचन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया ।

🔸 स्व सहायता महिला समूह ने लहसुन अचार भेंट किया

एक जिला – एक उत्पाद योजना अंतर्गत मंदसौर जिले का विशिष्ट उत्पाद लहसुन अब देश ही नहीं विदेशों में निर्यात होरहा है ।
कई देशों की मांग निकल रही है ।
मंदसौर की महिला स्व सहायता समूह द्वारा लहसुन अचार पैकिंग मुख्यमंत्री को भेंट किया गया ।
कलेक्टर गौतमसिंह ने मुख्यमंत्री को लहसुन उत्पाद बारे में जानकारी दी ।

🔸 ऐनएसयूआई छात्रों को पुलिस ने रोका

मुख्यमंत्री का विरोध करने और व्यापक घोटाले की जांच की मांग को लेकर छात्र संघ जिलाध्यक्ष सुनील बसेर के नेतृत्व में ज्ञापन देने के पूर्व पुलिस ने रोका और वायडी नगर पुलिस स्टेशन पर लेगये ।
छात्र संगठन द्वारा नारेबाजी की गई ।

🔸 मुख्यमंत्री की अगवानी

मंदसौर हवाई पट्टी पर जिला कलेक्टर गौतमसिंह पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया , अतिरिक्त कलेक्टर आर पी वर्मा सहित अन्य ने अगवानी कर स्वागत किया ।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर एस पी से चर्चा की ।
मेडिकल कॉलेज शिलान्यास कार्यक्रम संचालन डॉ जे के जैन ने किया ।
जनसभा में बड़ी संख्या में जिले भर के लोग पार्टी कार्यकर्ताओं और महिलाओं की उपस्थिति रही ।