Share Market : निवेशकों की सतर्कता से सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

403

कॉर्पोरेट एंड बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

मंगलवार को कमजोर ग्लोबल संकेतों से घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। महंगाई दर के आँकड़े जारी होने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार करीब एक फीसदी टूट गए।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 508.62 अंक या 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 53,886.61 के स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह निफ्टी 157.70 अंक या 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 16,058.30 के स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों से कमजोरी से भारतीय शेयर बाजार प्रभावित हुआ।

रियलिटी के अलावा आज सभी सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई। इनमें एफएमसीजी, आईटी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा, मीडिया, फाइनेंस सर्विस, बैंक और ऑटो शामिल हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,51,81,863.23 करोड़ रुपये हो गया।

कारोबार के अंत में बीएसई पर एनटीपीसी, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के अलावा सभी दिग्गज कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

इनमें एसबीआई, आईटीसी, विप्रो, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, एचसीएल टेक, आदि शामिल हैं।

Author profile
WhatsApp Image 2021 10 23 at 1.54.28 AM
बसंत पाल

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और कारपोरेट, कमोडिटी मार्केट के जानकार हैं। इन विषयों पर तीन दशकों से निरंतर लेखन कर रहे हैं। आर्थिक मामलों के समीक्षक होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी सम्बद्ध रहे।
संपर्क : 98260 10905