Shivraj’s Displeasure : शिवराज सिंह बोले ‘बैंड-बाजे बजाओ, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा’ 

कई और भी मामलों पर पूर्व मुख्यमंत्री की नाराजगी सामने आई! 

1358

Shivraj’s Displeasure : शिवराज सिंह बोले ‘बैंड-बाजे बजाओ, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा’ 

Sehore : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरुन्दा में बैंड और ढोल-ताशे संचालकों से कहा कि संगीत उपकरणों पर कोई रोक नहीं है। कोई रोकेगा तो मैं देखूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह वीडियो भी वायरल हुआ।

प्रदेश सरकार ने लाउडस्पीकर पर नियंत्रण के नियम लागू किए है। विरोध इस बात को लेकर है कि शादियों के सीजन के बीच बैंड-बाजे पर शासन ने रोक लगाई जा रही है। कहा जा रहा है कि बिना परमिशन के कोई भी बैंड-बाजे न बजाएं। भैरुन्दा में बैंड ढोल ताशे संचालकों ने पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। इस पर शिवराज सिंह ने कहा कि ‘आप बैंड ढोल ताशे बजाओ, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा।’

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इससे पहले भी मोहन यादव सरकार पर आक्रामक हो चुके हैं। भोपाल में एक अवैध बाल गृह से 26 लड़कियों के लापता होने के मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने का आग्रह किया था। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए, मैं सरकार से संज्ञान लेने और तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।’ इससे पहले हाल ही में उन्होंने कहा था कि कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। वे महिलाओं के बीच एक सभा को संबोधित कर रहे थे।