Shivraj’s Son Kunal’s Engagement : शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की सगाई, जल्द बजेगी घर में शहनाई!

2057

Shivraj’s Son Kunal’s Engagement : शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की सगाई, जल्द बजेगी घर में शहनाई!

कुणाल अमेरिका में उनके साथ पढ़ने वाली साथी से लव मैरिज कर रहे!

Bhopal : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की सगाई हो गई। दोनों की ये लव मैरिज है। कुणाल की सगाई भोपाल के इंद्रमल जैन की पोती से हुई है। दोनों की शादी भी जल्द होने की जानकारी मिली। इंद्रमल जैन भोपाल के मशहूर डॉक्टर हैं। उनके बेटे संदीप जैन की बेटी से कुणाल का रिश्ता तय हुआ। कुणाल और संदीप जैन की बेटी अमेरिका में साथ पढ़ते थे। सगाई से दोनों परिवारों में जश्न का माहौल है।

shivraj singh chouhan son sagayi two 2024 05 527779f996f6ea2e38826d167cc95779

शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम कार्तिकेय है और छोटे बेटे कुणाल है। बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान राजनीति में अपने पिता की तरह काफी एक्टिव हैं। जबकि,कुणाल निजी जीवन में राजनीति से फिलहाल दूरी बनाए हुए हैं। वे मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के मैनेजिंग पार्टनर हैं। उनका पूरा ध्यान इस समय सुंदर फूड्स एंड डेयरी को आगे बढ़ाने में लगा है। जहाँ दूध के साथ-साथ अब घी, पनीर, लस्सी, दही एवं पानी भी मिलता है। कंपनी का कहना है कि कुणाल के पार्टनर बनने के बाद से हमारी कंपनी काफी आगे बढ़ चुकी है।

664f2ebd89ce9 shivraj son engagement 235540449 16x9 1

शिवराज सिंह के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान अपने पिता की तरह राजनीति में सक्रिय हैं। इससे समझा जा सकता है कि शिवराज की राजनीतिक विरासत उनके बेटे कार्तिकेय संभालेंगे। कार्तिकेय अपने पिता शिवराज के लिए साल 2013 से ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं।