Shortage of medicines : एमवाय अस्पताल में फिर दवाइयां का टोटा, मरीज परेशान!

बाहर से आने वाले गरीब लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत!

114

Shortage of medicines : एमवाय अस्पताल में फिर दवाइयां का टोटा, मरीज परेशान!

Indore : प्रदेश के सबसे बड़े एमवाय हॉस्पिटल में दवाइयां का टोटा हो रहा है। जरूरी दवाइयां नहीं मिलने से मरीज और उनके परिजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन साधारण मरीजों के भी उपचार में काम आने वाली दवाइयां तक की कमी हो रही है। परिजन को मरीजों के लिए बाहरी महंगी दवाइयां खरीद कर लाना पड़ रही है।

ऐसे में गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को अपने उपचार के लिए भारी धनराशि खर्च करना पड़ रही है। एमवाय अस्पताल ऐसा हॉस्पिटल है जहां सिर्फ शहर के ही गरीब लोग नहीं बल्कि इंदौर जिले के आसपास के जिले के भी लोग उपचार के लिए आते हैं। जानकारी अनुसार इन दोनों एमवाय अस्पताल में दवाइयां की कमी महसूस की जा रही है। बताया जा रहा है कि इनमें ब्रेन स्ट्रोक, न्यूरोलॉजिकल और ऑर्थोपेडिक उपचार में काम आने वाली दवाइयों की प्रमुख रूप से कमी है।

इसके साथ ही कुछ अन्य मेडिसिन भी अस्पताल में मौजूद नहीं है। इस कारण मरीज को उपचार के लिए बाहरी महंगी दवाइयां खरीदना पड़ रही है। बताया जा रहा है कि जो दवाइयां की कमी है वह कुछ गंभीर बीमारियों में भी इस्तेमाल की जाती है। साथ ही इनकी कीमत भी बाजार में अधिक होने के कारण मरीज के परिजन को खरीदने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह भी प्रासंगिक है कि इस अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले 90% लोग गरीब परिवारों से आते हैं। ऐसे में इन लोगों के लिए इतनी महंगी दवाइयां खरीदना भी एक चुनौती से काम नहीं है।

आसपास से आने वाले ज्यादा परेशान

कुछ लोगों ने बताया कि वे इंदौर के बाहर से इलाज करवाने आए हैं। यहां दवाइयां नहीं होने से दो-चार दिन बाद आने को कहा है। अब ऐसे में दो-चार दिन भी बिना दवाई के कैसे काम चलाएंगे। बाजार से लेने को कहा है। लेकिन, दवाइयां महंगी होने के कारण हमारे बजट के बाहर है। ऐसे में बाहरी लोगों को दवाइयां नहीं होने से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।