Show Cause Notice to 10 Schools: शिक्षण शुल्क, गणवेश, पुस्तकों की सूची सूचना पटल पर प्रदर्शित नहीं करने पर 10 निजी विद्यालयों को शोकॉज नोटिस

192

Show Cause Notice to 10 Schools: शिक्षण शुल्क, गणवेश, पुस्तकों की सूची सूचना पटल पर प्रदर्शित नहीं करने पर 10 निजी विद्यालयों को शोकॉज नोटिस

अनूपपुर: जिले में शिक्षण शुल्क, गणवेश, पुस्तकों की सूची सूचना पटल पर प्रदर्शित नहीं करने पर 10 निजी विद्यालयों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी आर.एस. धुर्वे ने क्रीड़ा शुल्क जमा नहीं करने के कारण एवं शिक्षण व्यवस्था शुल्क में वृद्धि, गणवेश एवं पुस्तकों की सूची सूचना पटल पर चस्पा नहीं होने के कारण तथा दुकानदारो को पुस्तकों की सूची उपलब्ध कराकर पावती प्रस्तुत न करने के कारण विवेकानंद रूरल पब्लिक स्कूल संजयनगर, पाइन माउंट संजयनगर, राघव हायर सेकेंडरी स्कूल संजयनगर, नव चेतना विद्यालय राजेन्द्रग्राम, आदर्श सर्वाेदय हाईस्कूल जमुना कॉलरी, डी.व्ही.एम. स्कूल अनूपपुर, रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल बिजुरी, संत जोसेफ मिशन स्कूल बिजुरी, संत जोसेफ मिशन स्कूल कोतमा तथा कल्याणिका केन्द्रीय विद्यालय अमरकंटक के प्राचार्यों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

इन संस्थाओं को कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करने का समय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया है। यदि निर्धारित समयावधि में जवाब प्राप्त नहीं होता है तो संस्थाओं की मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।