Show Cause Notice to SDM Rakesh Parmar : कलेक्टर मीटिंग में नहीं आने पर SDM राकेश परमार को कारण बताओं नोटिस!

6 बजे तक कार्यालय में रहने के आदेश, 4 बजे ही चले गए, प्रोटोकॉल ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचे!

1930

Show Cause Notice to SDM Rakesh Parmar : कलेक्टर मीटिंग में नहीं आने पर SDM राकेश परमार को कारण बताओं नोटिस!

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह ने एसडीएम राकेश परमार।को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित मीटिंग में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कार्यालय में 6 बजे तक उपस्थित रहने के आदेश है। लेकिन, नोटिस के अनुसार राकेश परमार 4 बजे ही कार्यालय से चले गए थे। वे प्रोटोकॉल ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचे थे। इससे पहले भी राकेश परमार को कारण बताओ नोटिस दिया गया और वेतन काटने की कार्यवाही भी हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार अपर कलेक्टर सपना लोवंशी ने 7 जून को राकेश परमार को मीटिंग में उपस्थिति होने के लिए मोबाइल फोन से निर्देशित किया था। लेकिन, तब तक राकेश परमार कार्यालय से जा चुके थे। जबकि, कार्यालयीन समय 6 बजे तक का है। राकेश परमार कार्यालयीन समय के पूर्व ही कार्यालय से चले गए। इस दिन कार्यालय में प्लांटेशन को लेकर कलेक्टर ने मीटिंग बुलाज थी, जिसमें परमार को भी उपस्थित रहना था।

इसके अलावा कलेक्टर ने एसडीएम राकेश परमार की 6 जून को प्रोटोकॉल डयूटी की सूचना दी थी। जिसमें उन्हें 7 जून को आगन्तुक अतिथियों के आगमन पर उन्हें विमान तल, रेल्वे स्टेशन और रेसीडेंसी कोठी, सर्किट डाउस पर सत्कार व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित होना था। लेकिन, वे अपनी इस ड्यूटी पर मौजूद नहीं हुए। जिस पर अतिथियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने नोटिस जारी कर राकेश परमार से तीन दिन में ल जवाब देने का आदेश दिया है।

कलेक्टर ने क्या कहा नोटिस मेंIMG 20240612 WA0103

कलेक्टर ने नोटिस में कहा कि आपके उक्त कृत्य से प्रतीत होता है कि आप शासन एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करते है। आप कर्तव्य के प्रति संनिष्ठ नहीं है। आपका उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है जो मध्यप्रदेश, सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 (1) (एक) (दो) (तीन) में निहित प्रावधानों के विरूद्ध हैं।

 

अतः क्यों न उक्त कृत्य के लिए मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियन्त्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए? इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण 3 दिन में मेरे समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें, अन्यथा आपके विरूद्ध विभागीय जांच की जाएगी।

पहले भी हो चुकी परमार पर कार्रवाई 

कलेक्टर आशीष सिंह ने पहले भी परमार का वेतन काटा था। जानकारी के अनुसार कलेक्टर आशीष सिंह ने रविवार 25 फरवरी 2023 को एसडीएम राकेश परमार के बैठक में नहीं आने पर भारी नाराजगी जताई थी और कारण बताओ नोटिस भी दिया था।