स्टीपलचेस में साबले और पैदल चाल में प्रियंका को रजत

507
Priyanka of India competes in the women's 10,000 meters walk during the athletics in the Alexander Stadium at the Commonwealth Games in Birmingham, England, Saturday, Aug. 6, 2022. AP/PTI(AP08_06_2022_000210B)

बर्मिंघम: अविनाश साबले ने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा का रजत पदक जीता जबकि प्रियंका गोस्वामी ने 10,000 मीटर पैदल चाल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया ।

एथलेटिक्स में भारत के लिये शनिवार का दिन अच्छा रहा । गोस्वामी ने पैदल चाल में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर नया इतिहास रचा।

दो रजत के साथ भारतीय एथलेटिक्स टीम के चार पदक हो गए हैं जबकि 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने ट्रैक और फील्ड पर एक स्वर्ण, रजत और कांस्य जीता था ।ऊंची कूद में तेजस्विन शंकर और लंबी कूद में मुरली श्रीशंकर क्रमश: कांस्य और रजत जीत चुके हैं ।

साबले ने 8 :11 . 20 सेकंड का समय निकालकर 8 : 12 . 48 का अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा । वह कीनिया के अब्राहम किबिवोट से महज 0.5 सेकंड से पीछे रह गए । कीनिया के एमोस सेरेम ने कांस्य पदक जीता ।किबिवोट यूजीन में पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर और साबले 11वें स्थान पर रहे थे ।एथलेटिक्स में आने से पहले सेना की नौकरी में सियाचिन में तैनात रह चुके साबले डायमंड लीग में पांचवें स्थान पर रहे थे ।