Sinhasth 2028: सिंहस्थ की तैयारी के लिए बजट में 500 करोड रुपए का प्रावधान, 12000 करोड़ से अमृत योजना को मिलेगी गति 

नगरीय विकास एवं आवास विभाग को इस वर्ष के बजट में 5217 करोड़ का आवंटन प्राप्त

255

Sinhasth 2028: सिंहस्थ की तैयारी के लिए बजट में 500 करोड रुपए का प्रावधान, 12000 करोड़ से अमृत योजना को मिलेगी गति 

भोपाल: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री द्वारा आज विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट में नगरीय विकास एवं आवास विभाग को पिछले वर्ष प्राप्त 3722 करोड रुपए के बजट के विरुद्ध इस वर्ष 5217 करोड रुपए का बजट आवंटन प्राप्त हुआ है। इस बजट से प्रदेश में आदर्श रचना विकास, सड़कों का निर्माण,मास्टर प्लान में रोड, कायाकल्प अभियान आदि हाथ में लिए जाएंगे।

बजट की महत्वपूर्ण बिंदुओं में एक बिंदु यह है कि उज्जैन में वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कार्यों का श्री गणेश करते हुए नगरीय विकास एवं आवास विभाग में नया बजट लाइन खोला गया है जिसमें 15 विभागों के द्वारा सिंहस्थ के कार्य योजना के अंतर्गत कार्यों की स्वीकृति दी जाएगी। इसके लिए इस वित्तीय वर्ष में 500 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। सिंहस्थ की तैयारी को उच्च गुणवत्ता एवं विशेषज्ञों के साथ बनाने के लिए तथा तकनीक और आईटी का सहारा लेकर परियोजनाओं की मॉनिटरिंग करने के लिए विशेषज्ञों की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है और इसके लिए विभाग को ₹5 करोड़ का आवंटन दिया गया है।

इसी के साथ भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत विभाग को 296 करोड रुपए का आवंटन दिया गया है जिससे लगभग 12000 करोड रुपए के कार्यों को अगले तीन वर्षों में पूरा करने के लिए गति मिलेगी। प्रदेश के सभी निकायों में पेयजल संबंधी कार्यों में विशेष रूप से गति आएगी।

 

*देखिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग में बजट 2024-25 में विभाग के लिए महत्वपूर्ण आवंटन के मुख्य बिंदु*

Screenshot 20240703 184248 730 Screenshot 20240703 184258 096 Screenshot 20240703 184315 306 Screenshot 20240703 184330 969