Smuggler Arrested: 80 लाख की स्मेक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Smuggler Arrested: 80 लाख की स्मेक के साथ तस्कर गिरफ्तार

भिंड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिले की फूप थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 लाख रुपए की स्मेक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। फूप पुलिस द्वारा बॉर्डर चेकिंग के दौरान युवक को पकड़ा गया। युवक द्वारा भागने की कोशिश भी की गई लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से भाग नहीं सका।

दरअसल भिंड जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव ने चुनाव के मद्देनजर सभी बॉर्डर्स पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के नेतृत्व में जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। फूप बॉर्डर पर लगी चेकिंग के दौरान हाथ मे थैला लिए हुए इटावा, उत्तरप्रदेश की तरफ से एक युवक पैदल आता हुआ पुलिस को दिखाई दिया। लेकिन जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो वह भागने लगा। भागते हुए वह हड़बड़ाहट में गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों द्वारा संदेह होने पर इस युवक को पकड़ा गया। युवक के कब्जे से थैली में पुलिस को चार पैकेट स्मेक के बरामद हुए जिनका वजन 818 ग्राम बताया जा रहा है। जब्त स्मेक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लख रुपए बताई गई है। पुलिस द्वारा अब युवक से स्मेक के सोर्स का पता लगाने और वह कहां सप्लाई करने वाला था इसकी जानकारी जुटाने की भी कोशिश की जा रही है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, डॉ असित यादव, (एसपी, भिण्ड)-