Snake at Election Rally: CM के आगमन के कुछ देर पहले चुनावी सभा में निकला सांप

551

उदयगढ़ से राजेश जयंत की रिपोर्ट

उदयगढ़। मंगलवार को उदयगढ़ में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा उपचुनाव सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन पूर्व उनके मंच के ठीक सामने पत्रकार दीर्घा में एक सांप आ गया।

करीब 4 फीट लंबे भूरे पतले सांप को देख कुछ समय के लिए वहां भगदड़ वाली स्थिति बन गई। मंच से पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान ने स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मी देर तक लकड़ी ठोक कर सांप को जनता के बीच जाने से रोकते रहे।  बाद में एक भाजपा कार्यकर्ता ने लकड़ी से उछाल कर उक्त सांप को पांडाल से दूर कर दिया।
चुनावी सभा में एक विशेष बात यह भी रही कि सांप को देखने के लिए पीछे बैठे हुए ग्रामीण उठ कर आगे की ओर आ गए जबकि पूरे चुनावी भाषण के दौरान जनता के सामने कुछ पत्रकार व खूब सारे यूट्यूबरों की भीड़ लगी हुई थी।