Spell For Rain : बरसात की उम्मीद में जिंदा आदमी की शवयात्रा निकाली!

646

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिले की सरदारपुर में अच्छी बरसात का टोटका किया गया और जीवित आदमी की शवयात्रा निकाल दी गई। लोगों ने पूरे विधि-विधान से अर्थी सजाई और पूरे नगर में लोग अर्थी को घुमाते रहे।

सरदापुर में अच्छी बरसात के लिए ऐसा टोटका किया गया। मान्यता है कि जीवित व्यक्ति की शवयात्रा निकालने से बारिश शुरू हो जाती है। खासतौर पर ग्रामीण अंचलों में इस तरह जीवित व्यक्ति की अर्थी निकालने की परम्परा काफी पुरानी है। जब किसी साल बारिश की खेंच होती है, तो लोग इस तरह के टोटके करते हैं, ताकि बारिश शुरू हो जाए।

इस बार जिले में अब तक 827.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। गत वर्ष की तुलना में इस बार मानसून की स्थिति अब तक कमजोर देखने को मिली है। प्री मानसून में झमाझम बारिश के कारण थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन बीते एक सप्ताह से बादल रूठे हुए हैं। बोवनी कर चुके किसानों को अब बारिश का बेसब्री से इंतजार है।

कमजोर है मानसून सिस्टम

इस बार मानसून की आमद तो जिले में हो गई, लेकिन सिस्टम काफी कमजोर है। इस कारण बारिश के लिए इंतजार बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से चले नए सिस्टम से अब जिले में झमाझम बारिश की उम्मीद है।