Stock Market : सेंसेक्स और निफ़्टी में दूसरे दिन भी तेज़ी

429

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

गुरुवार को विकली एक्सपायरी का दिन होने से बाज़ार में ज़ोरदार खरीदारी देखने को मिली।

आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स तेज़ी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 850 अंकों से ज्यादा तेजी रही, वहीं निफ्टी 17400 के करीब पहुंचकर बंद हुआ है।

फिलहाल सेंसेक्स में 873 अंकों की तेजी रही है और यह 57,910 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 256 अंक बढ़कर 17393 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिली है। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.36 फीसदी और 1.50 फीसदी की तेजी रही है। वहीं आईटी इंडेक्स में भी 1.3 फीसदी के करीब तेजी रही है।

निफ्टी पर आटो इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है। रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है। फार्मा, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं।

सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हैं।

आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, M&M, ASIANPAINT, RELIANCE, KOTAKBANK, HDFC, INFY और TCS शामिल हैं।

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली। इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा था।

10 साल का यूएस बॉन्ड यील्ड 2.94 फीसदी पर पहुंच गया जो साल 2018 के अंतिम महीनों के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं ब्रेंट क्रूड 107 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है।

क्रूड में हल्की तेज़ी

ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी आई है और यह 107 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है। जियो पॉजिटिकल टेंशन के चलते क्रूड की कीमतें हाई बनी हुई हैं।पिछले महीने यह 139 डॉलर प्रति बैरत तक पहुंच गया था।

RIL का शेयर नई ऊँचाई पर

रिलांयस इंडस्ट्रीज यानी RIL के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल है । RIL आज करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 2777 रुपये पर पहुंच गया जो एक साल का नया हाई है। इस साल शेयर में अबतक 15 फीसदी और 1 साल में 45 फीसदी की तेजी आ चुकी है। RIL के आउटलुक को लेकर ब्रोकरेज हाउस बेहद बुलिश नजर आ रहे हैं। खासतौर से एनर्जी अपसाइकिल का फायदा कंपनी को मिलेगा।

Campus IPO: 26 को खुलेगा

जूते बनाने वाली की कंपनी Campus Activewear ने अपने इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी IPO के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है। Campus ने 5 रुपए के फेस वैल्यू इश्यू प्राइस 278-292 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

यह आईपीओ अगले सप्ताह 26 अप्रैल यानी मंगलवार को लॉन्च होगा और 28 अप्रैल तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी का IPO के जरिए 1400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।