Stopped Child Marriage : नाबालिग की शादी की तैयारी थी, प्रशासन की टीम पहुंची तो मामला सगाई तक सीमित!

बारात के पीछे पहुंचे दल ने समझाइश देकर रूकवाया बाल विवाह! 

205

Stopped Child Marriage : नाबालिग की शादी की तैयारी थी, प्रशासन की टीम पहुंची तो मामला सगाई तक सीमित!

Indore : कम उम्र में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। बारात भी दरवाजे पर पहुंच गई थी। लेकिन, शिकायत मिलते ही प्रशासन का दल सक्रिय हुआ। फिर इस टीम ने जाकर समझाया तो शाफ़ई निरस्त कर सगाई कर दी गई। बारात को बगैर दुल्हन के लौटा दिया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत मिली थी, कि शिप्रा थाना अंतर्गत एक बालिका का कम उम्र में विवाह किया जा रहा है। कम उम्र में होने वाली शादी को लेकर उन्होंने उड़न दस्ता प्रभारी महेंद्र पाठक को जिम्मेदारी सौंपी। सूचना के आधार पर पाठक ने जानकारी एकत्रित कर तहसीलदार सांवेर पूनम तोमर से सहयोग मांगा। तहसीलदार तोमर ने थाना शिप्रा के पुलिस बल के साथ ही नायब तहसीलदार रघुवंशी और राजस्व निरीक्षक बघेल को मौके पर भेजा। पाठक ने बताया कि जब टीम नाथ कॉलोनी शिप्रा पहुंची तो वहां खरगोन जिले की मूंदी तहसील से बारात पंहुच गई थी। जांच में पता चला कि बालिका की आयु वर्तमान में 17 वर्ष और 10 माह है तो परिजनों को समझाया और विवाह निरस्त करने को कहा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विजेता भी वहां पहुंच गई और परिजनों से विवाह निरस्त कर सगाई करने की बात लिखवाकर ली।

दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर समझाया उसके बाद शादी सगाई में बदल गई। पाठक ने बताया कि दोनों परिवारों को समझाने के बाद विवाह की जगह सगाई की रस्म अदा की गई और बारात बगैर दुल्हन के वापस लौट गई अब बेटी के पूरे बालिग होने के बाद ही दोनों पक्ष मुहूर्त के अनुसार विवाह करेंगे।